Hindi Newsझारखंड न्यूज़cbi raid in ranchi hospital and university huge cash recovered

झारखंड में CBI का ताबड़तोड़ ऐक्शन, दो जिलों में छापेमारी; निकल रहा भारी मात्रा में कैश

  • झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का ताबड़तोड़ ऐक्शन देखने को मिला है। मंगलवार को दो जिलों में सीबीआई रेड की जा रही है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीTue, 5 Nov 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का ताबड़तोड़ ऐक्शन देखने को मिला है। मंगलवार को दो जिलों में सीबीआई रेड की जा रही है। इस दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की यह छापेमारी अवैध खनन केस से जुड़ा हुआ है। रांची और साहिबगंज जिले में रेड जारी है।

दो-दो जिलों में छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम रांची में प्रेम प्रकाश के यहां पहुंची है। उनके और उनके सीए जयपुरियार के यहां छापेमारी की जा रही है। रांची के अलावा साहिबगंज जिले में भी रेड जारी है। इसके अलावा नामकुम की एक यूनिवर्सिटी और अस्पताल में भी पुलिस का छापा पड़ा है।

निकल रहा भारी मात्रा में कैश

मिल रही सूचना के मुताबिक, सीबीआई की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। नामकुम से अभी तक 70 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह पैसा कहां से निकला है। दरअसल, यूनिवर्सिटी और अस्पताल के अलावा अन्य भी कुछ जगहों पर छापेमारी जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें