चरका पहरी में कार सवार की हत्या को लेकर नावाडीह थाना में हंगामा
नावाडीह में उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में हेमलाल पंडित की हत्या के बाद गांव वालों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने थाने के बाहर रोड जाम कर दिया और पुलिस पर सवाल उठाते हुए तोड़फोड़ की। विधायक जयराम महतो...

नावाडीह। नावाडीह में उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट जाने की वाली मुख्य सड़क पर चरका पहरी के पास सुनसान जगह पर कार सवार हेमलाल पंडित की हत्या के बाद स्वजन-परिजन, गांव वाले व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। थाना के बाहर बांस लगाकर रोड जाम के बाद थाना के अंदर घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए खूब बवाल काटा गया। हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी तथा थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग करने लगे। विधायक जयराम का एक बार फिर दिखा पुलिस पर रौद्र रूप : सूचना मिलने पर बुधवार देर रात ही विधायक जयराम कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंच गए। और यहां पुलिस को नहीं पाकर भड़क गए।
एसपी मनोज स्वर्गियारी, डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह व थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी को फोन लगाया। अधिकांश फोन रिसीव नहीं होने तो किसी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अपने पुराने तेवर में आ गए। और राज्य की विधि-व्यवस्था पर ही सवाल खड़े करते हुए वसूली तक के गंभीर आरोप लगा दिये। इससे संबंधित वीडियो बनाकर वायरल भी कराया। आक्रोशितों ने रोड जाम से लेकर थाना में घुस काटा बवाल : गुरुवार को देर सुबह से ही आक्रोशित लोग थाना के पास बाहर बांस लगाकर रोड जाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इतने में भी आक्रोशित नहीं माने और थाना के अंदर घुसकर कुर्सी-टेबल तक तोड़ ड़ाली। हाजत तक पहुंच गए। घंटों हो-हंगामा किया। कई थाने की पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभालती दिखी : चास डीएसपी आलोक रंजन व बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह, बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह तथा नावाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, बोकारो झरिया से श्रीनिवास कुमार व पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतीश कुमार जवानों के साथ मुस्तैद रहे। 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन पर माने लोग : प्रशासन की ओर से बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम व सीओ अभिषक कुमार भी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के साथ विधायक जयराम तथा आक्रोशितों की ओर से कई के साथ वार्ता की गई। 24 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद शाम में लोग माने। कई राजनीतिक दलों से तथा पंचायतों के प्रतिनिध मौजूद थे : सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुमार महतो, झामुमो नेता तापेश्वर महतो व जयलाल महतो, आजसू नेता दीपक कुमार महतो, पंसस निर्मल महतो, पोटसो मुखिया उमेश महतो, जेएलकेएम जिला सचिव खगेंद्र कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवनारायण महतो, पिंटू कुमार, रकीब आलम सहित अन्य कई जाने-पहचाने लोग मौजूद थे। आपसी रंजिश हो सकती है वजह, पुलिस की हर बिंदू पर जांच : मृतक के पिता तुलसी पंडित ने जिस तरह की बात कही कि कोई उनके घर आया और नावाडीह में झाड़-फूंक करने की बात कहकर बुलाया। साथ ही मृतक संवेदक भी था और एक राजनीतिक दल से संबंध भी था। संभवत: योजनाबद्ध तरीके से यहां बुलाया गया। और सुनसान जगह पर घटना को अंजाम दिया गया। अपराधी चाहतो तो मृतक के पिता को भी निशाना बना सकते थे परंतु ऐसा नहीं हुआ। हो सकता है अपराधियों का निशाना सिर्फ मृतक ही था। हालांकि पिता-पुत्र के मोबाइल से भी तथा रांची से पहुंची एफएसएल की टीम से प्राप्त जानकारी घटना की वजह और अपराधियों का पता व चेहरा सामने ला सकेगी। वैसे पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।