राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाला जागरूकता रैली
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाला जागरूकता रैलीराष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाला जागरूकता रैलीराष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाला जागरूकता रैलीराष्ट्रीय डेंगू दि

बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी। सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद व जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ रेणु भारती ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मौके पर वीबीडी सलाहकार अशीष कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि आमजनों को जागरूक करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसके माध्यम से डेंगू के खतरे व बचाव संबंधी संदेश दिया गया। उसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों व शहरी सहिया के लिए शहरी मलेरिया योजना कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं, ग्राम गोष्ठी का आयोजन सेक्टर 1, शिमला बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में किया गया।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जिला सहित प्रखण्ड स्तर पर विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम, क्वीज, चित्रकला, प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, रैली, ग्राम गोष्ठी का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।