Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोGovernment Camp Resolves Hundreds of Issues in Bokaro s Your Scheme Your Government Program

शिविर में प्राप्त किए गये हजारों जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र

शिविर में प्राप्त किए गये हजारों जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्रशिविर में प्राप्त किए गये हजारों जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्रशिविर में प्राप्त किए गये

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 31 Aug 2024 06:36 PM
share Share

बोकारो प्रतिनिधि। दूसरे दिन शनिवार को भी जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों ने ऑन स्पॉट सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया। नावाडीह प्रखंड के पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत में आयोजित शिविर में सदस्य राज्य समन्वय समिति, मंत्री (दर्जा प्राप्त) योगेंद्र प्रसाद व गोमिया विधायक लंबोदर महतो शामिल हुए। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।

पर्यवेक्षक पदाधिकारी ने किया स्टॉल का निरीक्षण

जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय, बीडीओ, सीओ व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने समस्याएं सुनी। विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरीसमृद्धि योजना, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र समेत विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किए गये।

रविवार को इन पंचायतों में लगेगा शिविर

आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रविवार को चास प्रखंड के उकरीद, रितुडीह पंचायत के आदर्श हाई स्कूल रितुडीह, चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नावाडीह प्रखंड के सुरही पंचायत के पंचायत सचिवालय, चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो पश्चिमी पंचायत के पंचायत सचिवालय, जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत के पंचायत सचिवालय, पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, गोमिया प्रखंड के हरलुंग एवं बड़की सिघावारा पंचायत के पंचायत सचिवालय हुरलुंग, बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर बी पंचायत के संबंधित पंचायत सचिवालय, नगर निगम चास के वार्ड संख्या 24, 29 व 30 के मध्य विद्यालय हरिला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें