Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Steel Plant Workers Demand Respectable Bonus Amidst Uncertainty

सेल कर्मियों को 40 हजार रुपए से कम बोनस स्वीकार नहीं होगा

बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों में दुर्गापूजा से पहले सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर तनाव बढ़ रहा है। पिछले वर्ष 40,500 रुपए बोनस मिलने के बाद, इस बार यूनियन ने प्रबंधन से उचित बोनस की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 8 Sep 2024 08:14 PM
share Share

बोकारो, वरीय संवाददाता। बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों में दुर्गापूजा से पूर्व सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर अब कर्मचारियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। गत वर्ष कर्मचारियों के बोनस मुद्दे पर सर्वसम्मति निर्णय नहीं होने पर भी सेल प्रबंधन ने कर्मचारियों के खाते में 18,500 रुपए डाले थे। इसके बाद यूनियन नेताओं ने लगातार बैठक कर सेल प्रबंधन को प्लांट बंद करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन बोनस के मुद्दे पर प्रबंधन ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। इस कारण सेल में बेहतर प्रॉफिट के बाद बोनस की राशि में किसी प्रकार बढ़ोतरी नहीं की गई। आंकड़ों पर गौर करें तो 2022 में कर्मचारियों को सेल प्रबंधन की ओर से 40,500 रुपए बोनस दिए गए थे। इस तर्ज पर बोनस की डिमांड सभी यूनियन करने लगी है। पूरे मामले पर एचएमएस से एनजेसीएस सदस्य राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार बोनस को लेकर सेल प्रबंधन से आरपार की लड़ाई होगी। सम्मानजनक बोनस को लेकर इसी माह नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें सभी यूनियन लीडर एक मंच पर वार्ता करेंगे। वहीं एटक के वरीय नेता अबु नसर ने कहा कि एनजेसीएस बैठक से पूर्व पांचों सेंट्रल यूनियन की बैठक की जाएगी, जिसमें एकमत होकर बोनस की डिमांड प्रबंधन से की जाएगी।

बीएकेएस मांग रहा प्रोडक्शन रिलेटेड-पे: बीएसएल अनाधिशासी संघ इस बार सेल कामगारों के बोनस पर प्रोडक्शन रिलेटेड पे की मांग कर रहा है। संघ के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि हर बार सेल के अधिकारी मजदूरों का हक मार रहे हैं, जबकि अधिकारियों के लिए पीआरपी के नाम पर बड़ी राशि दी जा रही है। इस कारण कामगारों को भी प्रोडक्शन के आधार पर नए फॉर्मूले के तहत बोनस दिया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सेल प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं को कई सुझाव भी दिए है, ताकि कामगारों के हित में इस बार बोनस के लिए फैसला लिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें