Hindi Newsझारखंड न्यूज़Angry lover sees girlfriend in another man arms at fair, stabs first lover to death

मेला में दूसरे की बाहों में प्रेमिका को देख गुस्साया आशिक, पहले प्रेमी की चाकू गोदकर की हत्या

  • झारखंड में मेला देखने गए एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। मुख्य आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 15 Jan 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में मेला देखने गए एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। मुख्य आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने रातों-रात धरपकड़ जारी रखते हुए हत्या में शामिल मुख्य आरोपी समेत सभी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना थाना क्षेत्र की हेसल पंचायत के जमुआरी की है। यहां प्रेम-प्रसंग में पिठोरिया थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय संदीप महतो की चाकू से गोदकर हत्या हुई है। घटना मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे की है। बताया जाता है कि जमुवारी में टुसू मेला लगा था, जहां प्रेमिका ने संदीप को मिलने के लिए बुलाया था। संदीप अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बाइक से मेला देखने पहुंचा था।

मगर तभी संगम करमाली को अपनी प्रेमिका के मेले में आने की सूचना मिली, तो वो भी अपने छह दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने मेला पहुंच गया। रात में संदीप प्रेमिका के साथ मेला के बगल स्थित एक चहारदीवारी के किनारे मिलने गया। उधर, प्रेमिका को खोजते हुए संगम करमाली अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें:10 साल पहले किया था धर्म परिवर्तन, मौत के बाद नहीं दफनाने दिया शव

पेड़ से बांधकर प्रेमी की करी हत्या

प्रेमिका को दूसरे की बाहों में देख वह गुस्से से आग बबूला हो गया। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप को पकड़कर मफलर से एक पेड़ में बांध दिया। इसके बाद संगम ने चाकू से संदीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संदीप को मरा समझकर वह प्रेमिका को लेकर मौके से फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मेला समिति के सदस्यों ने घायल संदीप को सीएचसी अनगड़ा ले गए, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की रात दो बजे संदीप ने दम तोड़ दिया।

रातों-रात हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना पुलिस सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी हीरालाल शाह रात भर ताबड़तोड़ छापेमारी कर हत्या के मुख्य आरोपी कथित प्रेमी संगम करमाली, कांटाटोली निवासी साहिल शाह और उसके छह अन्य दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। अनगड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार शामिल हैं। सभी भुइयांटोली रांची के निवासी हैं। वहीं हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू, मोबाइल और बाइक भी जब्त कर ली।

संदीप की प्रेमिका पहले से संगम के साथ रिलेशन में थी

पिठोरिया थाना क्षेत्र निवासी संदीप महतो का प्रेम प्रसंग रुदिया गांव की एक आदिवासी युवती से चल रहा था। प्रेमिका इरबा स्थित एक कंपनी में काम करती है। वहीं प्रेमिका का प्रेम प्रसंग एक अन्य युवक अनगड़ा प्रखंड के चतरा निवासी संगम करमाली से भी चल रहा था। तलाकशुदा संदीप की प्रेमिका पहले से संगम करमाली के साथ रिलेशन में थी।

ये भी पढ़ें:झारखंड के 4 जिलों में बनेंगे जू सफारी, खर्च होंगे 800 करोड़
ये भी पढ़ें:झारखंड में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, और गिरेगा तापमान; अगले 7 दिन का मौसम
अगला लेखऐप पर पढ़ें