फेज 3 में लगेगा जुस्को का पावर सब स्टेशन, दूर होगी बिजली की समस्या
आदित्यपुर के जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में 30 आंतरिक मामलों पर चर्चा की गई, जिनमें 16 लीज होल्ड भूमि का हस्तांतरण शामिल था। पीसीसी ने...

आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर स्थित जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी(पीसीसी) की बैठक हुई। बैठक में शामिल 30 आंतरिक मामलों पर चर्चा की गई। इस दौरान 16 लीज होल्ड से संबंधित भूमि का हस्तांतरण के मामले आए। जबकि बाकि 14 मामले इकाई के पुनर्गठन, विशाखन, योजना परिवर्तन, योजना विस्तार सम्बंधित थे। इन सभी मामलों पर गहनता से विचार किया गया। इसके बाद अधिकतर मामलों को पीसीसी ने पास कर दिया। सबसे अहम फेज 3 में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विसेज को पावर सब स्टेशन स्थापित करने के लिए हस्तांतरित किया हुआ। जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने बताया कि फेज तीन में टीएसयूएस (जुस्को) का पावर सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा।
इस सब स्टेशन में २ ट्रांसफार्मर्स 12.5 एमवीए की क्षमता के प्रस्तवित है, जिससे की आने वाले समय में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की बिजली की कमी की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन के अलावा गम्हरिया अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, ऑटो क्लस्टर एमडी एसएन ठाकुर समेत विभाग के अधिकारी बतौर पीसीसी सदस्य के रूप में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।