ईचागढ़ विस में जल्द खुलेगा नया डिग्री कॉलेज : रामदास
ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए डिग्री कॉलेज की स्थापना जल्द होगी, यह जानकारी मंत्री रामदास सोरेन ने दी। रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में पंडित रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट...

चांडिल,संवाददाता। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही नया डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी। यह बातें मंत्री रामदास सोरेन ने चांडिल के रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़ के मैदान में सोमवार को टीसीएस ऑल इतुन आसड़ा एवं एसएसईआरसी के संयुक्त तत्वाधान मे ओल चिकी लिपि के जनक मरांग गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू के 120 वीं जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने पंडित रघुनाथ मुर्मू के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर ओल चिकी के माध्यम से प्रतिस्पर्धा परीक्षा लिया गया था। उक्त परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा प्रशस्ति पत्र, लैपटॉप, साईकिल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर झामुमो विधायक सविता महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इसके पहले मंत्री रामदास सोरेन ने कांदरबेड़ा चौक स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।