Inauguration of 16-Day Summer Camp at Vidya Jyoti School Ground by Tata Steel टीजीएस में समर कैंप का शुभारंभ, बच्चे मचाएंगे धमाल, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsInauguration of 16-Day Summer Camp at Vidya Jyoti School Ground by Tata Steel

टीजीएस में समर कैंप का शुभारंभ, बच्चे मचाएंगे धमाल

गम्हरिया में टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स कॉलोनी के विद्या ज्योति स्कूल ग्राउंड में 16 दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि राकेश्वर पाण्डेय ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में खेल के महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 15 May 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
टीजीएस में समर कैंप का शुभारंभ, बच्चे मचाएंगे धमाल

गम्हरिया। टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स कॉलोनी के विद्या ज्योति स्कूल ग्राउंड में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। टीजीएस के जीएम शरद शर्मा के मार्गदर्शन में एवं टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के द्वारा बच्चों के लिए आयोजित 16 दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। सम्मानित अतिथि के रूप में टीजीएस हेड मैन्युफैक्चरिंग पंचम प्रेमलाल टांक, महामंत्री शिवलखन सिंह, विद्या ज्योति स्कूल प्रधानाध्यापक सुनील कुमार झा, टीजीएस एडमिन एंड इंजीनियरिंग के सिनियर मैनेजर संजय सिंह, मैनेजर स्पोर्ट्स संजय कुमार मिश्रा, कृपाल सिंह, नागेश्वर राव उपस्थित थे।

कार्यक्रम मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट राशिद जाफरी एवं विभूति दंड अडेसरा के मार्गदर्शन में किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में टीजीएस एडमिन टीम के उदय शंकर पाठक, संजय कुमार, विकास वर्मा, रूस्तम कुमार बेज, प्रवीर मैती का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में टिस्को मजदूर यूनियन के कमेटी मेंबर दिलीप कुमार महतो, प्रभुनाथ कर्ण, दिनेश उपाध्याय, ओम प्रकाश पाठक, उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।