Notification Icon
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़Rahul baba neither eat ice cream nor can ride bike we made Kashmir safe Amit Shah slams Congress MP

ना आइस्क्रीम खा पाते, ना ही बाइक चला पाते; अमित शाह ने राहुल गांधी पर क्यों कसा तंज

अमित शाह पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की यात्रा के एक वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें गांधी श्रीनगर के लाल चौक पर डिनर के बाद एक आइसक्रीम पार्लर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। इससे पहले अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लद्दाख में बाइक चलाते हुए देखे गए थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 16 Sep 2024 03:10 PM
share Share

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में इसे इतना नीचे दफन कर दिया जाएगा कि यह कभी बाहर न आ सके। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा पर कटाक्ष भी किया और कहा कि विपक्ष के नेता वहां आइसक्रीम खा रहे हैं और बाइक चला रहे हैं, क्योंकि एनडीए सरकार ने इस क्षेत्र को सुरक्षित बना दिया है।

जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "हमने कश्मीर को सुरक्षित बना दिया है। तभी आज राहुल बाबा कश्मीर में बाइक चला रहे हैं और लाल चौक पर आइसक्रीम का आनंद लेते हुए मोदी जी को गाली देते हैं। राहुल बाबा, आप मोदी जी को गाली दे रहे हैं, लेकिन आपकी सरकार में ऐसा संभव नहीं था। मोदी जी ने आतंकवाद को मिट्टी में गाड़ दिया है।" शाह ने कहा कि अगर आपकी सरकार रहती तो आप ना तो आइसक्रीम खा पाते और न ही बाइक चला पाते।

अमित शाह पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की यात्रा के एक वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कांग्रेस सांसद श्रीनगर के लाल चौक पर डिनर के बाद एक आइसक्रीम पार्लर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। इससे पहले अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी लद्दाख में बाइक चलाते हुए देखे गए थे।

अमित शाह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व गृह मंत्री अब श्रीनगर के लाल चौक में बिना किसी डर के टहल सकते हैं। अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक चुनावी रैली में कहा, "कांग्रेस सरकार के दौरान गृह मंत्री रहे सुशील कुमार शिंदे ने अभी बयान दिया है कि उस समय उन्हें लाल चौक आने से डर लगता था। शिंदे साहब, अब अपने बच्चों के साथ लाल चौक में टहलें। कोई भी आपको नुकसान पहुंचाने की हिम्मत नहीं कर सकता।"

शाह ने किश्तवाड़ की दूसरी सभा में दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएगा। शाह ने पद्देर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सुनील शर्मा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज मेरा इस इलाके के लोगों जिसका 1990 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से बलिदान का इतिहास रहा है, और पूरे जम्मू कश्मीर की जनता से वादा है कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वह कभी बाहर न आ सके।’’

ये भी पढ़े:'ये नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी की हिम्मत नहीं कि..', जम्मू की रैली में गरजे शाह

उन्होंने कहा कि 1990 के दशक की तरह आतंकवाद को फिर से मजबूत करने की कोशिशें हो रही हैं। गृह मंत्री ने आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने विशेष रूप से भाजपा नेताओं अनिल परिहार तथा अजीत परिहार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी चंद्रकांत शर्मा का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने के बाद जेलों से आतंकवादियों को रिहा करने जैसे वादे किए हैं। मैं मां (मछियाल माता) के मंदिर के सामने आपसे कह रहा हूं कि यह मोदी की सरकार है और किसी में भारत की धरती पर आतंकवाद को फैलाने का साहस नहीं है।’’

शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्राम रक्षा प्रहरियों और विशेष पुलिस अधिकारियों को ताकत प्रदान की है और उन्हें आधुनिक हथियार दिए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा, ‘‘सुरक्षा जाल ऐसा बिछाया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति (आतंकवादी) जो कहीं से भी यहां आना चाहेगा, उसे इन पहाड़ियों में हमारी सेना और पुलिस के जवानों के हाथों मौत का सामना करना पड़ेगा।’’ इससे पहले शाह छह और सात सितंबर को जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। जम्मू कश्मीर के पद्देर-नागसेनी समेत 24 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन है। यहां 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा। (भाषा इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें