ट्रंप हैं तो जल्दी खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध, बदल गए जेलेंस्की के सुर
- Russia Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने से रूस-यूक्रेन युद्ध जल्दी खत्म हो जाएगा, अगर वह सत्ता में नहीं होते तो यह नहीं होता।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के सुर भी बदल गए हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में रहते रूस-यूक्रेन युद्ध जल्दी खत्म हो जाएगा, अगर वह सत्ता में नहीं होते तो यह नहीं होता। अपने चुनावी अभियानों के दौरान भी ट्रंप लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध को एक दिन के अंदर खत्म करने का दावा करते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह बस रूसी और यूक्रेनी लोगों का मरना बंद करवाना चाहते हैं।
यूक्रेनी मीडिया आउटलेट सस्पिल्ने से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यह निश्चित है कि ट्रंप की टीम जिन नीतियों की बात कर रही है उनसे युद्ध जल्दी ही समाप्त हो जाएगा। अब जबकि वही व्हाइट हाउस में आने वाले है तो हमें यह मानना होगा कि युद्ध जल्दी ही खत्म हो जाएगा। युद्ध को कैसे भी खत्म करने का उनका( ट्रंप) अपना नजरिया है, उन्होंने अपने नागरिकों से वादा किया है तो वह उसे पूरा भी करेगें।
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने दावा किया है कि युद्ध जल्दी ही खत्म हो जाएगा। हालांकि इसको लेकर उन्होंने अभी तक कोई सटीक तारीख नहीं बताई है। उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म होना चाहिए। 5 नवंबर को जब मेरी राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप से बातचीत हुई तो हम दोनों ही इस बात पर सहमत थे कि युद्ध समाप्त होना चाहिए। इस पूरी बातचीत के दौरान हमारी ऐसी कोई बात नहीं हुई, जिसमें यूक्रेन की स्थिति को कमतर करके रखा गया हो।
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर क्या है ट्रंप का नजरिया
अपने पूरे चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप लगातार इस युद्ध को खत्म करने की वकालत करते रहे हैं। अमेरिका के रिसोर्स यूक्रेन भेजे जाने से तो ट्रंप इतने नाराज दिखे थे कि उन्होंने जेलेंस्की को एक व्यापारी कह दिया था। अपनी एक रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि इस युद्ध के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन नहीं बल्कि जेलेंस्की ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा था कि वह अगर राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी होता ही नहीं। अब जबकि यह युद्ध हो रहा है तो वह इस युद्ध को केवल 24 घंटे के अंदर खत्म करवा सकते हैं।
एनपीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी जनता के बीच में यह आशंका है कि ट्रंप राष्ट्र्पति रहते इस युद्ध को समाप्त करवाने के लिए यूक्रेन को अपनी जमीन छोड़ने के लिए कह सकते हैं। ट्रंप के साथी जेडी वैंस ने भी इसी तरह का एक विचार पेश किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस पूरे हिस्से को एक बफर जोन बना दिया जाना चाहिए।
ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद संयुक्त राष्ट्र में रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस शांति वार्ता के लिए तैयार है। अगर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पहल की जाती है तो बेशक रूस युद्ध खत्म करने के लिए तैयार है लेकिन किसी भी वार्ता के लिए इस बात का ध्यान रखना होगा कि उसमें रूस की हानि न होने पाए। उन्होंने कहा कि ट्रंप के रातों-रात युद्ध खत्म करने की बात को लेकर राजदूत गैटिलोव ने कहा कि उन्हें प्रयास करने दो, हम यथार्थवादी लोग हैं, हम समझौते के लिए तैयार हैं लेकिन हम जानते हैं कि ऐसा नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।