Hindi Newsविदेश न्यूज़Zelenskiy heads to Saudi Arabia to meet Crown Prince Mohammed bin Salman

ट्रंप की बेरुखी के बाद क्राउन प्रिंस से गुहार लगाएंगे जेलेंस्की, सऊदी अरब में बनेगी बात?

  • अमेरिका से निराशा हाथ लगने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को सऊदी अरब दौरे पर रवाना हो गए हैं। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच वाइट हाउस में हुई तीखी बहस के बाद अमेरिकी और यूक्रेन के अधिकारी सोमवार को सऊदी में बैठक करने वाले हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप की बेरुखी के बाद क्राउन प्रिंस से गुहार लगाएंगे जेलेंस्की, सऊदी अरब में बनेगी बात?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक के बाद एक मिले झटके के बाद से यूक्रेन सम्भल नहीं पाया है। पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति को कॉमेडियन कहकर मजाक बनाने के बाद ट्रंप ने बीते सप्ताह वाइट हाउस में मीडिया के सामने जेलेंस्की को सुना दिया था। अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य और खुफिया मदद भी रोक दी है। इस बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सोमवार को सऊदी अरब रवाना हो गए हैं। इस दौरे पर वह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं मंगलवार को यूक्रेन में चल रही जंग को लेकर सऊदी में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच वार्ता भी होनी है।

इस दौरे पर जेलेंस्की कथित तौर पर मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को इसीलिए भी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि सऊदी अरब ने यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से कई बार मध्यस्थता करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सऊदी अरब ने पिछले महीने रूस और अमेरिका के बीच हुई बैठक की मेजबानी भी की थी। इससे पहले जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हमारी तरफ से हम बातचीत के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

जेलेंस्की नहीं होंगे शामिल

इस बीच ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस के बाद मंगलवार को अमेरिका और यूक्रेन अधिकारी पहली बार बैठक करेंगे। इस दौरान मिनरल डील से लेकर संघर्षविराम पर बातचीत होने की उम्मीद है। जेलेंस्की ने कहा है कि वह अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा नहीं होंगे और यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल में चीफ ऑफ स्टाफ, विदेश और रक्षा मंत्री शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:जेलेंस्की को महंगी पड़ेगी डोनाल्ड ट्रंप से नोकझोंक, रूस से डील करने को तैयार US
ये भी पढ़ें:जेलेंस्की संग झड़प के बाद अब आया रूस का नंबर, ट्रंप की पुतिन को खुली धमकी
ये भी पढ़ें:जेलेंस्की के तख्तापलट की साजिश! US संग सीक्रेट मीटिंग कर रहा यूक्रेन का विपक्ष
ये भी पढ़ें:यूक्रेन को कोई मदद नहीं! सैन्य मदद रोकने के बाद ट्रंप ने दिया एक और झटका

क्या हैं रूस की मांगें?

इस बीच अमेरिका के राजदूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि इस बैठक के दौरान शांति समझौते और एक प्रारंभिक युद्ध विराम के लिए रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा होगी। जहां जेलेंस्की ने आसमान और समुद्र में फायरिंग रोक कर युद्धविराम और कैदियों की अदला-बदली पर जोर दिया है, वहीं रूस ने किसी भी तरह की अस्थायी युद्धविराम के विचार को अस्वीकार कर दिया है। रूस ने कहा है कि यह कीव के लिए समय खरीदने और उसकी हार को रोकने की कोशिश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।