Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़You are the star of the world this diplomat praised Jaishankar Foreign Minister blushed

आप दुनिया के सितारे हो, जयशंकर की तारीफ में इस डिप्लोटमैट ने पढ़े कसीदे: शरमा गए विदेश मंत्री

  • इससे पहले दिन में, जयशंकर जिनेवा पहुंचे और अपनी यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की। इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री स्विस विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जिनेवाThu, 12 Sep 2024 02:18 PM
share Share

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों स्विट्जरलैंड की यात्रा पर हैं। गुरुवार को जिनेवा में भारत की सुरक्षा नीति पर आयोजित एक कार्यक्रम में फ्रांसीसी राजदूत जीन-डेविड लेविट्ट के साथ बातचीत के दौरान जयशंकर की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े गए। राजदूत लेविट्ट ने जयशंकर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि "आप दुनिया के सितारे हैं।" अपनी तारीफ सुनकर जयशंकर थोड़ा शरमाते हुए दिखाई दिए।

राजदूत लेविट्ट ने कहा कि विदेश मंत्री के साथ बातचीत का सौभाग्य मिलने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने बातचीत करने के लिए जयशंकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "आप दुनिया के सितारे" हैं। इस पर जयशंकर ने हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। इसके बाद वहां बैठे लोगों ने जोरदार तालियां बताईं। यह दृश्य स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में थिंकटैंक ‘जिनेवा सेंटर फॉर सिक्योरिटी पॉलिसी’ के साथ संवाद सत्र में देखने को मिला।

इससे पहले दिन में, जयशंकर जिनेवा पहुंचे और अपनी यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर की। इस यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री स्विस विदेश मंत्री से भी मुलाकात करेंगे, जहां दोनों देशों के बीच करीबी साझेदारी की समीक्षा और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के नए अवसरों पर चर्चा की जाएगी। जयशंकर की यह यात्रा भारत और स्विट्जरलैंड के बीच संबंधों को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

थिंकटैंक के साथ बातचीत के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पूर्वी लद्दाख में सीमा मुद्दे पर कहा कि ‘सैनिकों की वापसी से जुड़ी समस्याएं’ लगभग 75 प्रतिशत तक सुलझ गई हैं लेकिन बड़ा मुद्दा सीमा पर बढ़ते सैन्यीकरण का है। जयशंकर ने कहा कि जून 2020 में गल्वान घाटी में हुए संघर्षों ने भारत-चीन संबंधों को समग्र तरीके से प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी सीमा पर हिंसा के बाद यह नहीं कह सकता कि बाकी संबंध इससे अछूते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें