Hindi Newsविदेश न्यूज़Yahya Sinwar wife carrying handbag worth 27 lakh in tunnel viral video

याह्या सिनवार की पत्नी के पास 27 लाख का हैंडबैग, सुरंग में छिपती दिखी; इजरायल ने जारी किया वीडियो

  • विदेश मंत्रालय के एक्स हैंडल से पोस्ट करके कहा गया, ‘इस तस्वीर में सिनवार की पत्नी को 7 अक्टूबर से एक रात पहले सुरंगों में छिपते हुए देखा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि वह 32,000 डॉलर का हर्मीस बिर्किन बैग पकड़े हुए है!’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले से पहले का वीडियो जारी किया है। इसे लेकर इजरायल ने रविवार को दावा किया कि फुटेज में याह्या सिनवार की पत्नी दिख रही है जो 32,000 डॉलर (लगभग ₹27 लाख) का हैंडबैग लिए हुए है। यह वीडियो पिछले साल के 6 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिसमें हमास प्रमुख और उसके परिवार वाले गाजा में भूमिगत सुरंग के जरिए भागते दिख रहे हैं। इजरायल पर घातक हमलों की साजिश रचने के आरोपी सिनवार को बीते बुधवार को राफा शहर में इजरायली सैनिकों ने मार डाला।

ये भी पढ़ें:पत्नी और बच्चों संग सुरंग में छिपता दिखा सिनवार, इजरायल ने जारी किया नया वीडियो

इजरायल के विदेश मंत्रालय के एक्स हैंडल से पोस्ट करके कहा गया, 'इस तस्वीर में याह्या सिनवार की पत्नी को 7 अक्टूबर से एक रात पहले सुरंगों में छिपते हुए देखा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि वह 32,000 डॉलर का हर्मीस बिर्किन बैग पकड़े हुए है! दूसरी ओर, गाजा के आम लोगों ने हमास के चलते कठिनाइयों का सामना किया। सिनवार और उसका परिवार बेशर्मी से विलासिता भरा जीवन जीता रहा। वे मरने के लिए दूसरों को भेजते रहे।'

‘गरीबी की मार झेल रहे गाजा वाले और…’

आईडीएफ के अरबी भाषा के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाई अद्राई ने भी इस दावा को दोहराया। उन्होंने कहा कि सिनवार के परिवार वाले पूरे आनंद में विलासितापूर्ण जीवन जीते रहे। इसकी तुलना में गाजा के ज्यादातर लोग गरीबी की मार झेल रहे हैं। उनके पास भोजन तक के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। आप देखिए कि सिनवार की पत्नी के पास फ्रांसीसी लक्जरी सामान निर्माता हर्मीस का प्रोडक्ट है।

कौन है याह्या सिनवार की पत्नी

बता दें कि नवंबर 2011 में हमास नेता ने अपने से 18 साल छोटी समर मुहम्मद अबू जमर से शादी की थी। इनके तीन बच्चे हुए। सिनवार बीते 29 अक्टूबर को 62 साल का हुआ था। इसी साल जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल ने इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी। इसके बाद, सिनवार उसकी जगह हमास प्रमुख बना। अब इजरायली सेना ने सिनवार को भी ढेर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें