'हाथ से हाथ मिलाकर बढ़ रहे आगे', शी जिनपिंग ने व्लादिमीर पुतिन को नए साल के संदेश में क्या कहा
- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और रूस के संबंध उच्च स्तर की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों देश एकजुट होकर गैर-गठबंधन, गैर-टकराव के उचित रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।
चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने मंगलवार को रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को नए साल की शुभकामना दी। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि चीन और रूस के संबंध उच्च स्तर की ओर बढ़ रहे हैं और दोनों देश एकजुट होकर गैर-गठबंधन, गैर-टकराव के उचित रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। चिनपिंग और पुतिन ने हाल के वर्षों में अपने प्रगाढ़ होते रणनीतिक संबंधों का जिक्र करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं। शी जिनपिंग ने अपने संदेश में कहा, ‘ऐसी सदी में तेजी से हुए परिवर्तन और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के बीच चीन और रूस हमेशा गैर-गठबंधन, गैर-टकराव और किसी तीसरे पक्ष को निशाना नहीं बनाने के रास्ते पर हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।’
व्लादिमीर पुतिन ने अपने संदेश में कहा कि दोनों देशों ने नए युग के लिए समन्वय की खातिर रूस-चीन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन और रूस की अर्थव्यवस्था व्यापार, ऊर्जा, परिवहन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बीच परस्पर लाभकारी सहयोग सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ रही है। दोनों नेताओं ने 20 जनवरी को अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
चीन के प्रति अमेरिकी नीति को सख्त बनाने के मूड में ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के प्रति अमेरिकी नीति को सख्त बनाने के अलावा अमेरिका को चीनी निर्यात पर दंडात्मक शुल्क लगाने की धमकी दी है। साथ ही, यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पुतिन के साथ गर्मजोशी से पेश आने का संकेत दिया है। दूसरी ओर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि देश के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में न्यू ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चीन और पाकिस्तान के बीच मित्रता का एक प्रतीक है। शरीफ ने हवाई अड्डे की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग और सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों व आधुनिक सुविधाओं वाला हवाई अड्डा बनाने के लिए चीन के आभारी हैं। उन्होंने कहा, 'नया ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल क्षेत्र में समृद्धि लाएगा बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।