Hindi Newsविदेश न्यूज़Xi Jinping meet jack ma and others amid tension with US and slowly economy

सुस्त इकोनॉमी और ट्रंप के 'हंटर' से मुश्किल में जिनपिंग, जैक मा की शरण में चीनी राष्ट्रपति

  • चीन के लिए सबसे बड़ी मुश्किल अपनी अर्थव्यवस्था को बूस्ट करना है। इस बीच सोमवार को जिनपिंग ने अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा समेत कई चीनी उद्योगपतियों के साथ बैठक की।

Gaurav Kala बीजिंग, रॉयटर्सMon, 17 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
सुस्त इकोनॉमी और ट्रंप के 'हंटर' से मुश्किल में जिनपिंग, जैक मा की शरण में चीनी राष्ट्रपति

चीन की शी जिनपिंग सरकार ने काफी जतन किए, लेकिन सुस्त इकोनॉमी को बूस्ट करने में सफल नहीं हुए। अब चीन के लिए ‘कोढ़ में खाज’ वाली बात यह हो गई कि अमेरिकी सत्ता में आते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ चीनी सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। ट्रंप के इस कदम से अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर छिड़ना तय है। इस बीच सोमवार को ‘परेशान’ जिनपिंग ने अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा और देश के अन्य प्रमुख व्यापार दिग्गजों संग बैठक की। इस संगोष्ठी का उद्देश्य उद्देश्य धीमी अर्थव्यवस्था और अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच निजी क्षेत्र को मजबूती प्रदान करना है।

सरकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में जैक मा के अलावा हुआवेई के संस्थापक रेन झेंगफेई, शाओमी के लेई जून, बीवाईडी के वांग चुआनफू, यूनिट्री के वांग शिंगशिंग और सीएटीएल के रॉबिन जेंग ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा, मीटुआन के वांग शिंग, चाइना फेईहे के लेंग यौबिन और विल सेमीकंडक्टर के संस्थापक यू रेनरोंग भी इस बैठक में उपस्थित थे। टेनसेंट के सह-संस्थापक पोनी मा भी बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन इस मामले से परिचित एक सूत्र के अनुसार, बैठक का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शी जिनपिंग ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद एक भाषण दिया। हालांकि, उनके भाषण की ज्यादातर बातें भी जारी नहीं की गईं।

ये भी पढ़ें:चीन हमारा दुश्मन नहीं है, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फिर दे दिया विवादित बयान
ये भी पढ़ें:पित्रोदा ने कर दिया चीन से कांग्रेस के एग्रीमेंट का खुलासा, शहीदों का अपमान: BJP

प्राइवेट सेक्टर को प्रोत्साहित करने की रणनीति

रॉयटर्स ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था कि जिनपिंग निजी क्षेत्र में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चीन-अमेरिका टेक्नोलॉजी युद्ध के बीच कंपनियों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने व्यवसायों का विस्तार करने के लिए प्रेरित करना है।

बैठक ऐसे समय में हुई है जब डीपसीक एआई प्लेटफॉर्म ने निवेशकों में उत्साह बढ़ा दिया है। इससे चीन की तकनीकी कंपनियों में नए अवसरों की उम्मीद जगी है और चीनी बाजार को पुनः मजबूती देने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें