Hindi Newsविदेश न्यूज़Wife of deposed Syrian leader Bashar al Assad reportedly severely ill with leukaemia

सत्ता गई, तलाक की खबरें और अब पत्नी को हुई गंभीर बीमारी; मुश्किल में पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति असद

  • सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विद्रोही गुटों के आक्रमण के बाद आखिरकार असद को सत्ता गंवानी पड़ी और देश तक छोड़ने की नौबत आ गई। इस बीच उनकी पत्नी को लेकर एक बुरी खबर सामने आई हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:41 AM
share Share
Follow Us on

सीरिया में बीते कुछ दिनों में हुई उथल-पुथल के बाद से पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। विद्रोहियों की कब्जे के बाद असद को देश छोड़ने तक की नौबत आ गई। फिलहाल उन्होंने परिवार के साथ रूस में शरण ली है। पिछले सप्ताह असद और उनकी पत्नी के बीच तलाक की खबरें भी सामने आई थीं। इस बीच उनकी पत्नी को लेकर एक और बुरी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बशर अल असद की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और वह ल्यूकेमिया से पीड़ित हैं। खबरों के मुताबिक उनके बचने की संभावना सिर्फ 50 फीसदी है। टेलीग्राफ अखबार ने यह भी बताया कि अस्मा असद को संक्रमण से बचाने के लिए अलग रखा जा रहा है और वह दूसरे लोगों के साथ एक ही कमरे में नहीं रह सकती हैं।

ब्रिटेन में जन्मी असद की पत्नी की देखभाल अब उनके पिता फवाज अखरास उनकी देखभाल कर रहे हैं जो एक कार्डियोलॉजिस्ट हैं। इससे पहले मई में असद ने घोषणा की थी कि तत्कालीन फर्स्ट लेडी को ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर का पता चला है। असद की पत्नी का पहले स्तन कैंसर का इलाज भी हो चुका है और 2019 में उन्होंने घोषणा की कि एक साल के इलाज के बाद वे इस बीमारी से मुक्त हो गई हैं। अब इस बात के संकेत हैं कि कुछ समय तक बीमारी से उबरने के बाद उनका ल्यूकेमिया फिर से उभर आया है।

तलाक की खबरें

वहीं कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि असद की पत्नी रूस में अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों से थक चुकी हैं और अपने पति से तलाक लेकर लंदन में इलाज कराना चाहती हैं। रूस ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था। हालांकि असद परिवार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

स्वागत नहीं है- ब्रिटेन

इस बीच ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने कहा है कि अस्मा असद का ब्रिटेन में स्वागत नहीं है। उन्होंने असद शासन के पतन के बाद कहा, "मैंने पिछले कुछ दिनों में हमने अस्मा असद का जिक्र देखा है जिनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है और हमारे देश में आने का प्रयास कर सकती हैं। मैं यह पुष्टि करना चाहता हूं कि वह प्रतिबंधित व्यक्ति हैं और उनका ब्रिटेन में स्वागत नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें