'तुमको इतिहास की समझ है भी', डोनाल्ड ट्रंप पर ये क्या बोल गए राजदूत; चली गई नौकरी
- यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंगलवार को लंदन में एक पैनल चर्चा के दौरान गोफ ने फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन से सवाल किया।
न्यूजीलैंड ने अपने लंदन में तैनात वरिष्ठ राजनयिक को बर्खास्त कर दिया है। इस दूत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की द्वितीय विश्व युद्ध (WWII) की समझ पर सवाल उठाए थे। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि हाई कमिश्नर फिल गोफ के टिप्पणियां "बेहद निराशाजनक" थीं और उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंगलवार को लंदन में एक पैनल चर्चा के दौरान गोफ ने फिनलैंड की विदेश मंत्री एलिना वाल्टोनन से सवाल किया। गोफ ने ब्रिटिश युद्धकालीन नेता विंस्टन चर्चिल के 1938 के एक भाषण का जिक्र करते हुए पूछा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने चर्चिल की मूर्ति को ओवल ऑफिस में वापस रखा है, लेकिन क्या आपको लगता है कि वह असल में इतिहास को समझते भी हैं?" यह टिप्पणी रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के संदर्भ में की गई थी। गोफ ने 1938 के म्यूनिख समझौते की तुलना हाल की घटनाओं से की थी।
न्यूजीलैंड सरकार ने गोफ के बयान को अस्वीकार करते हुए कहा कि यह सरकार या न्यूजीलैंड का आधिकारिक रुख नहीं है। पीटर्स के प्रवक्ता ने कहा, "ये टिप्पणियां न्यूजीलैंड सरकार के विचारों को नहीं दर्शातीं और लंदन में हाई कमिश्नर के रूप में उन्हें उनके पद से हटाया जाता है।" गोफ न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री और ऑकलैंड के मेयर रह चुके हैं। उनको 2022 में पूर्व प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न की सरकार ने इस पद पर नियुक्त किया था।
न्यूजीलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क ने इस बर्खास्तगी की निंदा की और इसे "एक बेहद सम्मानित पूर्व विदेश मंत्री को हटाने का बहुत कमजोर बहाना" बताया। दूसरी ओर, पीटर्स ने कहा कि एक राजनयिक के रूप में गोफ को सरकार की नीतियों का प्रतिनिधित्व करना चाहिए, न कि व्यक्तिगत राय देनी चाहिए।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप ने हाल ही में यूक्रेन के साथ संबंधों में तनाव और रूस के साथ संबंधों को बेहतर करने की कोशिश की है। न्यूजीलैंड अब लंदन में नए हाई कमिश्नर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा। गोफ ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।