मुस्लिम देश ने ही क्यों बैन किया दुनिया का सबसे बड़ा इस्लामिक संगठन, क्यों बताने लगा खतरा
जॉर्डन के गृह मंत्रालय ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर पाबंदी का फैसला लिया है। इसी संगठन को हमास बनाने का जिम्मेदार माना जाता है। मिस्र से शुरू हुआ यह संगठन दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। मुसलमानों को एकजुट रखने को अपना एजेंडा बताने वाले मुस्लिम ब्रदरहुड को बीते दशक में आंदोलन की भी वजह माना जाता है।

दुनिया के सबसे बड़े सुन्नी इस्लामिक संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड पर जॉर्डन ने पाबंदी लगा दी है। इस संगठन पर जॉर्डन ने यह कहते हुए पाबंदी लगाई है कि इससे जुड़े लोग हथियार जमा करते हैं और लोगों में कट्टरता फैलाते हैं, जो देश के लिए खतरा है। इसलिए ऐसे संगठन पर बैन लगाना ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहतर होगा। जॉर्डन के गृह मंत्रालय ने मुस्लिम ब्रदरहुड पर पाबंदी का फैसला लिया है। इसी संगठन को हमास बनाने का जिम्मेदार माना जाता है। मिस्र से शुरू हुआ यह संगठन फिलहाल दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। दुनिया भर के मुसलमानों को एकजुट रखने को अपना एजेंडा बताने वाले मुस्लिम ब्रदरहुड को मध्य पूर्व के देशों में बीते दशक में आंदोलन की भी वजह माना जाता है।
जॉर्डन के होम मिनिस्टर माजेन फराया ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थितरता के लिए मुस्लिम ब्रदरहुड पर रोक लगाना जरूरी है। यही नहीं मंत्री ने कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड की सदस्यता लेने और उसके साथ जुड़कर किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर भी रोक है। जॉर्डन का कहना है कि मुस्लिम ब्रदरहुड के दफ्तरों को भी बंद कर दिया गया है। अब देश में उसका कोई ऑफिस नहीं चलेगा और कोई भी उसकी मेंबरशिप नहीं ले सकेगा। इस कट्टरपंथी संगठन की सभी संपत्तियों को भी जब्त कर लिया गया है और उसके दफ्तर ना खुलें, इसके लिए फोर्स को तैनात किया गया है। जॉर्डन सरकार का कहना है कि मुस्लिम ब्रदरहुड देश की सुरक्षा के लिए खतरा है।
मंत्री ने कहा कि इससे जुड़े लोगों ने बड़े पैमाने पर हथियार जमा कर रहे हैं। ये लोग संवेदनशील इलाकों पर अटैक कर सकते हैं। यही नहीं आसपास के इलाकों में ये हमले कर सकते हैं और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा होगा। मंत्री ने कहा कि जॉर्डन के समाज में ये ऐसे तत्व हैं, जो अस्थिरता पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉर्डन एक मुल्क और समाज के तौर पर एकजुट है। हम देश में ऐसी किसी ताकत को काम करने की परमिशन नहीं दे सकते, जो समाज में बंटवारा कराती हो।
बता दें कि जॉर्डन में मुस्लिम ब्रदरहुड के 16 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से ही जॉर्डन दावा कर रहा है कि मुस्लिम ब्रदरहुड देश को तोड़ना चाहता है। जॉर्डन सरकार ने मीडिया पर भी रोक लगाई है कि वह इस संगठन से जुड़ी किसी चीज को प्रसारित न करे। ऐसा करने वाले मीडिया संस्थानों को भी ऐक्शन की चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।