Hindi Newsविदेश न्यूज़Who will replace Justin Trudeau Indian origin Anita Anand drops out of race Big announcement

कौन लेगा जस्टिन ट्रूडो की जगह? अब भारतीय मूल की अनीता आनंद भी रेस से हटीं

  • भारतीय मूल की अनीता आनंद कनाडा में प्रधानमंत्री पद की रेस से हट गई हैं। अनीता आनंद को जस्टिन ट्रूडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। उनसे पहले दो और लोग भी इस रेस से हट चुके हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, ओट्टावाSun, 12 Jan 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय मूल की अनीता आनंद कनाडा में प्रधानमंत्री पद की रेस से हट गई हैं। अनीता आनंद को जस्टिन ट्रूडो के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा था। उनसे पहले दो और लोग भी इस रेस से हट चुके हैं। ऐसे में ट्रूडो की जगह कौन लेगा, यह रेस अब दिलचस्प हो चुकी ह ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश के कुछ ही दिनों के अंदर अनीता आनंद का बयान आया है। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि वह अगला चुनाव भी नहीं लड़ेंगी। अनीता आनंद ओंटारियो के ओकविले से सांसद हैं। उन्होंने कहाकि जबकि प्रधानमंत्री ने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है, मेरे लिए भी समय आ चुका है कि मैं भी ऐसा ही करूं।

तमिल पिता और पंजाबी मां की संतान, 57 वर्षीय अनीता के पास जस्टिन ट्रूडो के कैबिनेट में कई पोर्टफोलियो थे। ट्रूडो कैबिनेट में शामिल किए जाने के बाद से आनंद ने सार्वजनिक सेवा और खरीद और रक्षा जैसे मंत्रालयों को संभाला है। उन्हें 2024 में ट्रेजरी बोर्ड का अध्यक्ष भी बनाया गया था। रक्षा मंत्री के रूप में, आनंद ने रूस के साथ चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन को सहायता प्रदान करने के वैश्विक प्रयासों का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें:कौन हैं कर्नाटक के चंद्र आर्या जो बन सकते हैं कनाडा के नए PM?
ये भी पढ़ें:खालिस्तानियों का गढ़ बने कनाडा को मिल सकता है हिंदू PM, 2 सांसदों की दावेदारी

अपनी जड़ों के बारे में बात करते हुए, उसने कहा कि कई लोगों ने उसे यह कहते हुए लिखा था कि भारतीय मूल का कोई व्यक्ति ओकविले नहीं जीत सकता। फिर भी मैं ओकविले में 2019 के बाद से एक नहीं, बल्कि दो बार जीती। मैं इस सम्मान को हमेशा के लिए अपने दिल में रखूंगा। उसके माता-पिता, जो दोनों डॉक्टर थे, कनाडा में आकर बस गए। आनंद के दादा तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी थे।

गौरतलब है कि दो अन्य प्रमुख दावेदारों, विदेश मंत्री मेलानी जॉय और वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने भी पिछले सप्ताह दौड़ से बाहर रहने के अपने फैसले की घोषणा की। 2019 में राजनीति में प्रवेश करने से पहले, आनंद येल विश्वविद्यालय में एक विजिटिंग लेक्चरर और टोरंटो यूनिवर्सिटी में कानून के प्रोफेसर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें