Hindi Newsविदेश न्यूज़who will be canada next Prime minister after justin trudeau two indian origin in race

कनाडा का अगला पीएम कौन? 8 में से 2 दावेदार भारतीय, कौन हैं अनीता आनंद और जॉर्ज चहल?

  • जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि संकट की इस घड़ी में उनकी जगह कौन लेगा। दावेदारों की लिस्ट में दो भरतवंशियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on

बीते कुछ महीनों से चल रही राजनीतिक हलचल के बाद जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से अपने इस्तीफा दे दिया। ट्रूडो ने सोमवार सुबह राइड्यू कॉटेज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की है। खबरों के मुताबिक 153 में से 131 सांसद ट्रूडो के खिलाफ थे जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब ट्रूडो नए प्रमुख के चुने जाने तक अंतरिम प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। इस बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि उनकी जगह आखिर कौन लेगा। इसके लिए दावेदारों की सूची लंबी है।

ट्रूडो के बाद प्रधानमंत्री पद संभालने के लिए कुछ नाम सामने आए हैं। इसमें भारतीय मूल के अनीता आनंद और जॉर्ज चहल का नाम भी शामिल हैं। अनीता आनंद कनाडा की पूर्व रक्षा मंत्री रह चुकी हैं। वह मौजूदा ट्रूडो सरकार के मंत्रिमंडल में परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्रालय संभाल रही हैं। अनीता आनंद को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। अनीता के माता-पिता दोनों तमिलनाडु और पंजाब में चिकित्सक रह चुके हैं। राजनीति की बात की जाए तो उन्होंने COVID-19 महामारी के चरम पर 2019 से 2021 तक सार्वजनिक सेवा मंत्री के रूप में कार्य किया था।

इस बीच लिबरल पार्टी सांसदों ने एक अन्य भारतीय मूल के सांसद जॉर्ज चहल का नाम सुझाया है। एक अधिवक्ता और सामुदायिक नेता रह चुके जॉर्ज चहल ने कैलगरी सिटी काउंसिलर के रूप में काफी काम किया है और वह नेचुरल रिसोर्सेज पर स्थायी समिति के अध्यक्ष और सिख कॉकस के अध्यक्ष भी हैं। चहल ने कई मौकों पर ट्रूडो की भी आलोचना की है और उनसे पद छोड़ने और पार्टी के लिए नया नेतृत्व ढूंढने की अपील कर चुके हैं।

कुछ और नामों को लेकर भी संशय

क्रिस्टिया फ्रीलैंड: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बाद देश की वित्त मंत्री फ्रीलैंड के चौंकाने वाले इस्तीफे ने ट्रूडो सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। अब फ्रीलैंड को ट्रूडो की जगह लेने के लिए सबसे हाई-प्रोफाइल दावेदार माना जा रहा है।

डोमिनिक लेब्लांक: वरिष्ठ लिबरल कैबिनेट मंत्री और ट्रूडो के करीबी, लेब्लांक के पास महत्वपूर्ण राजनीतिक अनुभव है। फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद लेब्लांक फिलहाल वित्त मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं।

क्रिस्टी क्लार्क: ब्रिटिश कोलंबिया की पूर्व प्रीमियर क्लार्क ने भी ट्रूडो के बाद पार्टी का नेतृत्व करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। 58 वर्षीय राजनीतिज्ञ कनाडाई राजनीति में एक जाना-माना नाम हैं और ट्रूडो से इस्तीफे की मांग करने वाले असंतुष्ट उदारवादी राजनेताओं में से एक थे।

मार्क कार्नी: बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर, कार्नी पीएम पद के लिए मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं। वित्तीय मामलों पर उनकी पहुंच शानदार है। हालांकि उनके पास राजनीतिक अनुभव की कमी है।

फ़्रैंकोइस-फ़िलिप शैम्पेन: व्यापार और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शैम्पेन भी पार्टी के शीर्ष नेता के रूप में ट्रूडो की जगह लेने के लिए एक शीर्ष दावेदार हैं। हालांकि वह एक बिजनेसमैन हैं और उन्हें मिडिल क्लास के वोट को आकर्षित करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

मेलानी जोली: ट्रूडो की जगह लेने के लिए मेलानी जोली एक अन्य दावेदार हैं। वह फिलहाल देश की विदेश मंत्री हैं और उन्हें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का करीबी माना जाता है। इससे पहले कई मौकों पर भारत, चीन और रूस के साथ कनाडा के रिश्ते को संभालने के उनके तरीके की काफी आलोचना हुई है।

ये भी पढ़ें:ट्रूडो ने नहीं की रिश्ते बिगाड़ने में कोई कसर, इस्तीफे का भारत पर क्या होगा असर
ये भी पढ़ें:नाइटक्लब बाउंसर से PM बनने तक का सफर, चहेते नेताओं में होती थी ट्रूडो की गिनती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें