कौन था उप खलीफा अबू खदीजा, इराक-अमेरिका ने जिसे मिलकर किया ढेर; ISIS को कितना बड़ा झटका
यह ऑपरेशन ऐसे समय में हुआ है जब इराकी अधिकारी सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के पतन के मद्देनजर आईएस के फिर से उभरने को लेकर चिंतित हैं।

इराक की राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के टॉप लीडर अबी खदीजा को एक ऑपरेशन में मार गिराया है। इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। सुदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "इराकियों ने अंधकार और आतंकवाद की ताकतों पर अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखी है।"
बयान में कहा गया है कि अब्दुल्ला माकी मोस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा, जो ISIS आतंकवादी समूह का उप खलीफा था और इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक था, उसे इराकी सुरक्षा बलों ने अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के साथ मिलकर ढेर कर दिया है। एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बात एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस ऑपरेशन को पश्चिमी इराक के अनबर प्रांत में हवाई हमले द्वारा अंजाम दिया गया था।
यह ऑपरेशन ऐसे समय में हुआ है जब इराकी अधिकारी सीरिया में पूर्व राष्ट्रपति बशर असद के पतन के मद्देनजर आईएस के फिर से उभरने को लेकर चिंतित हैं। दूसरी तरफ, सीरिया के नए शासक इस्लामिस्ट पूर्व विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में सत्ता संभालने के बाद से आईएस आतंकियों का पीछा कर रहे हैं। अबू खदीजा के खात्मे को ISIS के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
कौन था अबू खदीजा
अबू खदीजा को इराक और दुनिया भर में सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था। वह ISIS के वरिष्ठताक्रम में उच्च पद पर था और ISIS के वैश्विक नेता की भूमिका के लिए संभावित उम्मीदवार था, जिसे खलीफा कहा जाता है। फिलहाल वह उप खलीफा के पद पर था और खलीफा बनने वाला था। अबु खदीजा का जन्म 1991 में इराक के सलाहुद्दीन राज्य के बलाद जिले में हुआ था। संयुक्त राज्य अमेरिका ने 2023 में खदीजा को ISIS नेता के रूप में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था।
खदीजा ने इस्लामिक स्टेट के लिए इराकी नेता के रूप में काफी काम किया था। उसकी मौत इराक और सीरिया में ISIS के ऑपरेशन के लिए बड़ा झटका है। हाल के वर्षों में ISIS को कई टॉप लीडर गंवाने पड़े हैं, जिसमें 2019 में इसके पूर्व नेता अबू बक्र अल-बगदादी की मौत भी शामिल है। बता दें कि अमेरिका और इराक ने सितंबर 2025 तक इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ने वाले अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के इराक में सैन्य मिशन को बंद करने के लिए एक समझौते की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।