कौन था हिजबुल्लाह कमांडर हसन अली बदीर? इजरायल के हाथों ढेर, ईरानी फौज की भी कमान
- इजरायल ने बेरूत में रातभर हवाई हमलों में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर हसन अली बदीर को मार गिराया। बदीर ईरानी फौज के लिए भी काम करता था। इजरायल ने बदीर की मौत की पुष्टि कर दी है।

इजरायली सेना का लेबनान पर हमला जारी है। नेतन्याहू की सेना ने मंगलवार को बड़ा दावा किया कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर हसन अली बदीर को मार गिराया है। इजरायली फौज इसे बड़ी सफलता मान रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, बदीर हिजबुल्लाह के साथ ईरान की कुद्स फोर्स का भी प्रमुख ऑपरेटर था। वह लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में रातभर के हमले में ढेर हुआ। बदीर लंबे समय से इजरायल के निशाने पर था। उस पर निर्दोष इजरायलियों की हत्या करने और इजरायल पर हमला करने की साजिश करने का आरोप है।
हसन अली बदीर का कनेक्शन केवल हिजबुल्लाह तक सीमित नहीं था, बल्कि वह ईरान की कुद्स फोर्स का भी सक्रिय सदस्य था। हसन अली की मौत, ईरान और इजरायल के बीच चल रहे क्षेत्रीय संघर्ष और सैन्य संचालन का संकेत है, जो आने वाले समय में और अधिक उग्र हो सकता है।
कौन था हसन अली बदीर
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के हवाई हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए और सात घायल हो गए। यह हमला हिज़बुल्लाह और इजरायल के बीच चार महीने पुराने संघर्षविराम को और भी नाजुक बना रहा है। हिज़बुल्लाह के एक सूत्र ने बताया कि इस हमले का मुख्य लक्ष्य हसन अली बदीर था, जो हमास के फिलिस्तीनी मामलों के उप प्रमुख भी था।
बदीर का संबंध हिजबुल्लाह और कुद्स फोर्स दोनों से था और उनका काम ईरान के सामरिक लक्ष्यों को बढ़ावा देना था। इजरायल के हवाई हमले में बदीर की हत्या क्षेत्र में ईरान के समर्थित समूहों के खिलाफ इजरायल की बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों का हिस्सा है।
इजरायली रक्षा बल ने पहले बयान में कहा कि बदीर हाल ही में हमास के ऑपरेशनों का नेतृत्व कर रहा था और इजरायली नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी हमले की योजना बना रहा था।
ईरान की कुद्स फोर्स
कुद्स फोर्स ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का एक विशेष बल है, जो मुख्य रूप से ईरान के विदेशी ऑपरेशनों के लिए जिम्मेदार है। यह फोर्स मध्य-पूर्व के विभिन्न देशों में मिलिटेंट गुटों को सैन्य प्रशिक्षण, हथियार, वित्तीय सहायता और रणनीतिक सलाह प्रदान करती है। कुद्स फोर्स का उद्देश्य ईरान के प्रभाव को फैलाना और पश्चिमी ताकतों को चुनौती देना है।
मध्य-पूर्व में तनाव
बदीर की मौत से स्पष्ट है कि मध्य-पूर्व में राज्य और गैर-राज्य अभिनेताओं के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। यह घटना इस बात का संकेत है कि इजरायल, हिजबुल्लाह और ईरान के बीच संघर्ष और जटिल हो सकता है, जिससे क्षेत्रीय शांति पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।