Hindi Newsविदेश न्यूज़white house pauses military aid to ukraine after clash donald trump and volodymyr zelenskyy

जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा झटका, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायता

  • डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक के बाद अब अमेरिका ऐक्शन में आ गया है। अमेरिका ने यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता पर पूरी तरह रोक लगा दी है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on
जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा झटका, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायता

अमेरिका के ओवल हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई तीखी नोकझोंक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐक्शन में आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता पर पूरी तरह रोक लगा दी है। वाइट हाउस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप केवल यही चाहते हैं कि तीन साल से चल रहा युद्ध खत्म हो और वह जेलेंस्की से भी यही अपेक्षा रखते हैं। पांच साल पहले राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस द्वारा मंजूर यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकने और उस समय के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडेन के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए थे। इसी वजह से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग भी चला था। वहीं 2024 के चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को खत्म करवा देंगे। अब चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का स्टैंड है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शांति के पक्षधर हैं औऱ वह युद्धविराम चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन ही शांति के पक्ष में नहीं है।

सोमावर को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि रूस और यूक्रेन का युद्ध अब भी खत्म होने की कगार पर नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों ने भी जेलेंस्की पर मिनरल डील के लिए दबाव बनाना शुरू किया है। बता दें कि ओवल हाउस में जेंलेंस्की से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप आग बबूला हो गए थे। उनका कहना था कि अमेरिका ने जो कुछ किया उसके बदले में यूक्रेन उसका आभार नहीं मानता है। कुल मामला मिनरल डील का है। अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन बिना किसी शर्त के मिनरल डील पर साइन करे। वहीं जेलेंस्की का कहना था कि उन्हें इस डील के बदले सुरक्षा की गारंटी चाहिए।

ये भी पढ़ें:हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, दबाव बना रहा इजरायल; PoK कनेक्शन समझिए
ये भी पढ़ें:इजरायल पर करम और यूक्रेन पर सितम; डोनाल्ड ट्रंप की रणनीति का क्या है चीन कनेक्शन

इसी मामले को लेकर ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस शुरू हो गई। ट्रंप ने उन्हें तीसरा विश्वयुद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार बताया और कहा कि वह एक बेवकूफ राष्ट्रपति हैं। नाराज जेलेंस्की बिना खाना खाए ही वहां से निकल गए। इसके बाद यूरोप के कई देशों ने जेलेंस्की का समर्थन भी किया। अमेरिका से यूके पहुंचे जेलेंस्की का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने खुलकर उनकी सहायता करने की बात कही है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर ने सोमवार को संसद को सप्ताहांत में लंदन में उनकी मेजबानी में हुए एक प्रमुख यूरोपीय सम्मेलन के परिणामों की जानकारी दी और कहा कि उनका देश रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के लिए शांति लाने में अहम भूमिका निभाएगा। उनके संबोधन से ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ के सभी वर्गों में एकता का दुर्लभ प्रदर्शन हुआ, जिसमें विपक्षी कंजर्वेटिव नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई बहस की पृष्ठभूमि में यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को लामबंद करने के उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की। (भाषा से इनपुट्स के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें