Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़Walkie Talkie Attack After Pager Export Says People Close to Blast Have Less Chance of Surviving

'जो वॉकी-टॉकी के पास था, उसका बचना मुश्किल', एक्सपर्ट ने बताया कितना घातक था ब्लास्ट

  • एक्सपर्ट रोनेन बर्गमैन ने बताया है कि इस बार पेजर की तुलना में कम वॉकी टॉकी में धमाके हुए, लेकिन उसमें ज्यादा विस्फोटक भरा था, जिससे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, बेरूतWed, 18 Sep 2024 05:48 PM
share Share

Walkie Talkie Attack: लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पेजर में हुए ब्लास्ट के एक दिन बाद अब वॉकी-टॉकी और घरों के सोलर सिस्टम को ब्लास्ट के जरिए उड़ा दिया गया। बुधवार दोपहर लेबनान के कई इलाकों में अचानक वॉकी-टॉकी में विस्फोट होने लगे, जिसमें कम से कम नौ लोगों की जान चली गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इन्वेस्टिगेटिव इजरायली रिपोर्टर और एक्सपर्ट रोनेन बर्गमैन ने बताया कि हमला कितना ज्यादा घातक था। उन्होंने कहा कि इस बार पेजर की तुलना में कम वॉकी-टॉकी में धमाके हुए, लेकिन उसमें ज्यादा विस्फोटक भरा था, जिससे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ''जो कोई भी इन डिवाइसेस (वॉकी-टॉकी) के करीब रहा होगा, उसका बचना मुश्किल है।'

एक्सपर्ट रोनेन ने कहा कि लेबनान में जिन डिवाइसेस को बुधवार को निशाना बनाया गया, वे सेना के कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी थे। जो भी इन डिवाइसेस के पास होगा, उसके बचने की संभावना काफी कम है। ये हमले हिज्बुल्लाह के पूरे सैन्य कम्युनिकेशन नेटवर्क की कमजोरी को दिखाता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिसने भी आज के विस्फोटों को ब्लास्ट करने के लिए 'बटन दबाया' उसने यह आकलन किया होगा कि कल के बाद, हिज्बुल्लाह बाहर से खरीदी गई हर चीज की जांच करेगा। इसलिए, अब डिवाइसेस में ब्लास्ट किया जाना आखिरी भी हो सकता है। बर्गमैन कहते हैं कि इस तरह के हमले आमतौर पर अंतिम उपाय होते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि हिज्बुल्लाह ने हमलों के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है, लेकिन उसने जिम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

इस बीच, इजरायली सेना ने चेतावनी दी है कि उसके पास कई और क्षमताएं हैं, जिनका इस्तेमाल उसने अब तक हिज्बुल्लाह के खिलाफ लड़ाई में नहीं किया है। उत्तरी कमान के दौरे के दौरान आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि हम सुरक्षा की ऐसी स्थितियां बनाने के लिए बहुत दृढ़ हैं जो (उत्तर के) लोगों को उच्च स्तर की सुरक्षा के साथ उनके घरों, कस्बों में वापस लाएगी और हम इसे सक्षम करने के लिए जो भी आवश्यक होगा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास कई क्षमताएं हैं जिन्हें हमने अभी तक सक्रिय नहीं किया है... हमने इनमें से कुछ चीजें देखी हैं, मुझे लगता है कि हम अच्छी तरह से तैयार हैं और हम आगे बढ़ने के लिए ये योजनाएं तैयार कर रहे हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें