ट्रंप से मिलने को बेताब हूं... यूक्रेन में शांति पर पहली बार खुलकर बोले पुतिन, बताई दिली-इच्छा
- यूक्रेन में शांति समझौते को लेकर व्लादिमीर पुतिन पहली बार खुलकर बोले। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप से उनकी चार साल से बात नहीं हुई, लेकिन वे ट्रंप से किसी भी वक्त मिलने को तैयार हैं।
रूस और यूक्रेन के बीच खतरनाक होती जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को शांति समझौते पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप से उनकी पिछले चार साल से बात नहीं हुई, उन्हें यह भी नहीं पता कि वे दोनों कब मिलेंगे, लेकिन वे उनसे किसी भी समय बातचीत करने को तैयार हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पुतिन ने कुर्स्क क्षेत्र में अपनी नाकामी भी स्वीकार की। कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी सेना कब तक यूक्रेन से अपने इलाके को आजाद करा पाएगी? पुतिन का बयान ऐसे वक्त में आया है जब उनके करीबी और परमाणु हथियारों की देख-रेख करने वाले कमांडर को यूक्रेनी सेना ने रूस में घुसकर मार डाला। पुतिन के कमांडर की मौत के एक दिन बाद ही रूसी सेना ने एक दिन में यूक्रेन के भीतर कोहराम मचाया और 400 से ज्यादा सैनिकों की जान ले ली। यूक्रेन इसे पुतिन का बदला मान रही है।
हाल ही में पुतिन और यूक्रेन राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की की सेना के बीच युद्ध चरम पर पहुंच गया है। अमेरिकी मंजूरी मिलने के बाद यूक्रेनी सेना ने रूस के भीतर मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। पुतिन की सेना भी उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद से यूक्रेन के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। पहले जहां यूक्रेन अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहा था, अब रूसी सेना को अपनी जमीन बचाने के लिए लड़ाई करनी पड़ रही है।
पुतिन ने कहा- जंग में हम सबसे ऊपर रहे
डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को व्हाइट हाउस लौटने वाले हैं। उनके अमेरिकी सत्ता में लौटने को लेकर कीव आशंका व्यक्त कर चुका है कि ट्रंप युद्ध रोकने के लिए यूक्रेन पर समझौते का दबाव बना सकते हैं। वर्ष के अंत में अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रेमलिन नेता ने कहा कि उनके सैनिकों ने युद्ध के मैदान में हम हर वक्त ऊपर ही रहे, लेकिन उन्हें यह भी स्वीकार किया कि उन्हें नहीं पता कि पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र को रूसी सेना यूक्रेनियों से कब तक आजाद करवा पाएगी?
ट्रंप से बातचीत को तैयार हैं
संभावित शांति समझौते के संबंध में ट्रंप के प्रस्तावों के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने कहा कि वह रिपब्लिकन नेता के साथ बैठक को तैयार हैं। पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं उससे कब मिलने जा रहा हूं। इस बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं बताया है। मैंने चार साल से अधिक समय से उससे बात नहीं की है। मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हूं।"
बशर अल-असद से अभी तक नहीं मिला
पुतिन ने कहा कि उन्होंने अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद से अभी तक मुलाकात नहीं की है। असद बीती 8 दिसंबर को विद्रोही ताकतों से बचने के लिए मास्को भाग गए थे। पुतिन ने अपने सहयोगी के निष्कासन पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा, "मॉस्को में आगमन के बाद से मैंने राष्ट्रपति असद को नहीं देखा है, लेकिन मेरी योजना है, हम निश्चित रूप से बात करेंगे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।