Hindi Newsविदेश न्यूज़US Russia Meet EU UK Turkey Should Be Involved Zelenskyy Postpones Saudi Visit

अमेरिका ने बिना यूक्रेन के रूस से शुरू कर दी बात, जेलेंस्की ने स्थगित किया सऊदी अरब का दौरा; रखी मांग

  • जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है जब सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है, लेकिन इसमें यूक्रेनी पक्ष को सीधे रूप से सम्मिलित नहीं किया गया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, अंकाराTue, 18 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका ने बिना यूक्रेन के रूस से शुरू कर दी बात, जेलेंस्की ने स्थगित किया सऊदी अरब का दौरा; रखी मांग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को सऊदी अरब में रूस और अमेरिकी अधिकारियों के बीच चल रही वार्ता की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के भविष्य पर चर्चा हो रही है, लेकिन उसमें खुद यूक्रेन को ही शामिल नहीं किया जा रहा। तुर्की की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे जेलेंस्की ने कहा, "ये वार्ताएं रूस और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच हो रही हैं, और विषय है यूक्रेन – लेकिन इनमें यूक्रेन को शामिल नहीं किया गया है।" इस दौरान ऐसी खबरें हैं कि जेलेंस्की ने अपना सऊदी अरब का दौरा स्थगित कर दिया है।

जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय आया है जब सऊदी अरब में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है, लेकिन इसमें यूक्रेनी पक्ष को सीधे रूप से शामिल नहीं किया गया है। इस बीच, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन ने शांति वार्ता की मेजबानी करने की इच्छा जताई। उन्होंने अंकारा में जेलेंस्की के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "तुर्की, रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच किसी भी शांति वार्ता की मेजबानी करने के लिए आदर्श स्थान होगा।" तुर्की पहले भी रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश कर चुका है।

जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए होने वाली किसी भी वार्ता को "न्यायपूर्ण" होना चाहिए और इसमें यूरोपीय देशों, विशेष रूप से तुर्की को शामिल किया जाना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा, “यूक्रेन, इसके अलावा, यूरोप अर्थात यूरोपीय संघ, तुर्की और यूके को भी वार्ता में शामिल किया जाना चाहिए। इन देशों को अमेरिका के साथ मिलकर हमारी दुनिया के भविष्य और सुरक्षा गारंटी के बारे में वार्ताओं और जरूरी निर्णयों में शामिल किया जाना चाहिए।”

रूस और अमेरिक के शीर्ष अधिकारियों ने संबंधों में सुधार, बिना यूक्रेन के युद्ध समाप्ति पर चर्चा की

रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने मंगलवार को सऊदी अरब में मुलाकात के दौरान संबंधों को सुधारने तथा यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर चर्चा की। यह बातचीत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी विदेश नीति में एक बड़े बदलाव को दर्शाती है। इस बैठक में कोई भी यूक्रेनी अधिकारी मौजूद नहीं था और यह बैठक ऐसे समय में हुई जब संकटग्रस्त देश धीरे-धीरे लेकिन लगातार रूसी सैनिकों के खिलाफ अपनी जमीन खो रहा है। युद्ध को लगभग तीन वर्ष होने वाले हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि अगर कीव इस वार्ता में हिस्सा नहीं लेता है, तो उनका देश इस सप्ताह की वार्ता में लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार नहीं करेगा। यूरोपीय सहयोगियों ने भी चिंता जताई है कि उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक के जरिये दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद थी, जो पिछले कुछ दशकों में बेहद खराब हो गए थे। रुबियो ने बैठक के बाद ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि दोनों पक्ष वाशिंगटन और मॉस्को में अपने-अपने दूतावासों में कर्मचारियों की बहाली करने पर सहमत हुए हैं, ताकि यूक्रेन शांति वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों और व्यापक रूप से सहयोग का समर्थन करने के लिए मिशन बनाए जा सकें।

ये भी पढ़ें:पहले उपनिवेश फिर संसाधनों पर कब्जा, जेलेंस्की ने भांप लिया ट्रंप का इरादा; फिर..
ये भी पढ़ें:जरूरत पड़ी तो जेलेंस्की से सीधा बात करेंगे पुतिन…सऊदी में मीटिंग के बाद बोला रूस

इस बैठक का उद्देश्य ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त करना भी था। वार्ता समाप्त होने के बाद पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने रूस के ‘चैनल वन’ को बताया कि उस शिखर सम्मेलन के लिए अब तक कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसके अगले सप्ताह होने की ‘संभावना’ नहीं है।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से जब पूछा गया कि सहयोगी देशों की चिंता है कि उन्हें दरकिनार किया जा रहा है, तो उन्होंने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि वार्ता मुख्य रूप से ‘‘अमेरिका-रूस संबंधों की संपूर्ण शृंखला को बहाल करने, साथ ही यूक्रेनी समझौते पर संभावित वार्ता की तैयारी करने और दोनों राष्ट्रपतियों की बैठक आयोजित करने’’ पर केंद्रित होगी। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि बैठक का उद्देश्य यह निर्धारित करना है कि रूस शांति के लिए कितना गंभीर है और क्या विस्तृत वार्ता शुरू की जा सकती है।

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें