Hindi Newsविदेश न्यूज़US President Donald Trump signs order to ban International Criminal Court

डोनाल्ड ट्रंप का अब अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत पर फूटा गुस्सा, पाबंदियां लगाने के आदेश

  • अक्टूबर 2023 में इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के बाद गाजा में जवाबी सैन्य कार्रवाई हुई। इसे लेकर युद्ध अपराधों के लिए आईसीसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

Niteesh Kumar भाषाFri, 7 Feb 2025 10:28 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप का अब अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत पर फूटा गुस्सा, पाबंदियां लगाने के आदेश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इजरायल के खिलाफ जांच मामले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से यह ऐक्शन लिया गया। दरअसल, अमेरिका और इजरायल अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत को मान्यता नहीं देते हैं। अक्टूबर 2023 में इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के बाद गाजा में जवाबी सैन्य कार्रवाई हुई। इसे लेकर युद्ध अपराधों के लिए आईसीसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में बच्चों सहित हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें:गाजा पर कब्जा करना चाहते हैं ट्रंप, तुरंत अरब समिट बुलाओ; हमास ने कर दी मांग
ये भी पढ़ें:क्या है USA का आंदोलन 50501? डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग

राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित आदेश में आईसीसी पर अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजरायल को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया। अवैध और निराधार कार्यवाही करने, नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ बेबुनियाद गिरफ्तारी वारंट जारी करके अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया गया। आदेश में कहा गया कि अमेरिका या इजरायल तो आईसीसी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। इसमें यह भी कहा गया कि आईसीसी ने दोनों देशों के खिलाफ कार्रवाई का खतरनाक कदम उठाया है।

ICC पर कड़े प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

आदेश में कहा गया कि अमेरिका आईसीसी पर ठोस प्रतिबंध लगाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब नेतन्याहू वाशिंगटन के दौरे पर हैं। इजरायली राष्ट्रपति और ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता की। नेतन्याहू ने गुरुवार को कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) में सांसदों के साथ बैठक भी की थी। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी को अपने अधीन लेगा। इस पर अधिकार करेगा और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे लोगों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार और आवास उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें