Hindi Newsविदेश न्यूज़US president donald trump declare himself as a king new york governor challenged in court

डोनाल्ड ट्रंप के एक नए बयान ने शुरू किया बखेड़ा, इस बार... महिला गवर्नर ने दी कोर्ट में चुनौती

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार खुद को राजा घोषित किया। उनके बयान की आलोचना करते हुए न्यूयॉर्क की महिला गवर्नर ने उन्हें कोर्ट में चुनौती दी है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के एक नए बयान ने शुरू किया बखेड़ा, इस बार... महिला गवर्नर ने दी कोर्ट में चुनौती

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को 'राजा' घोषित करके एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। ट्रंप ने न्यूयॉर्क सिटी की कंजेशन प्राइसिंग योजना को समाप्त करने का दावा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "कंजेशन प्राइसिंग खत्म हो गई। मैनहट्टन और पूरा न्यूयॉर्क बच गया। लॉन्ग लिव द किंग!" ट्रंप के इस बयान को न्यूयॉर्क की महिला गवर्नर ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने इस बयान के खिलाफ कानूनी चुनौती देने की बात कही। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर ट्रंप के लिए लिखा- हम राजा के अधीन नहीं, कोर्ट में मिलते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को वाइट हाउस के आधिकारिक X अकाउंट से भी शेयर किया गया, जिसमें टाइम मैगजीन का एक काल्पनिक कवर दिखाया गया है। तस्वीर में ट्रंप को ताज पहने राजा के रूप में दिखाया गया है। वाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, टेलर बुडोविच ने भी एक AI-जनित तस्वीर साझा की, जिसमें ट्रंप राजसी लिबास और मुकुट में नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के लोकसभा चुनाव वाले बयान के बीच चर्चा में आईं वीना रेड्डी, क्या कनेक्शन?
ये भी पढ़ें:बच्चे मर रहे थे, यह इस काम में मग्न थे ; ट्रंप के बाद मस्क का जेलेंस्की पर हमला

न्यूयॉर्क की गवर्नर का करारा जवाब

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने ट्रंप के खुद को राजा घोषित करने की आलोचना करते हुए स्पष्ट किया कि यह योजना न्यूयॉर्क की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बनाई गई थी और इसका सकारात्मक असर भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा—"यातायात में भारी गिरावट आई है और अब लोग पहले से तेज़ी से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।" ट्रंप के 'राजा' बनने के दावे पर निशाना साधते हुए होचुल ने कहा— "हम कानूनों से शासित देश हैं, किसी राजा के अधीन नहीं। हम कोर्ट में मिलते हैं!"

मामला कोर्ट में पहुंचा

मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MTA) ने संघीय परिवहन अधिकारियों और ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी सीन डफी के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है। उनका आरोप है कि ट्रंप प्रशासन ने राजनीतिक कारणों से कंजेशन प्राइसिंग योजना को बंद करने की कोशिश की, जो कि गैरकानूनी है। गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी यह कह चुके हैं कि"जो व्यक्ति अपने देश को बचाता है, वह किसी कानून का उल्लंघन नहीं करता।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें