Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़US Intelligence Issues Big Warning Iran Attack On Israel could happen very soon

महायुद्ध का बजने वाला है बिगुल! इजरायल पर हमला करने को तैयार ईरान, सबसे बड़ी चेतावनी जारी

  • 31 जुलाई को इजरायल ने तेहरान में हमला करके हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी। इसके बाद लेबनान में हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर फुआद शुक्र को हवाई हमले में ढेर कर दिया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 10:21 AM
share Share

ईरान जल्द ही इजरायल के ऊपर बड़ा हमला कर सकता है। व्हाइट हाउस ने खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए यह चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया कि आने वाले दिनों में ईरान या उसके प्रतिनिधियों की ओर से इजरायल पर हमले की आशंका बढ़ गई है। प्रवक्ता जॉन एफ किर्बी ने कहा कि संभावित हमला इसी हफ्ते जल्द से जल्द हो सकता है। यह अलर्ट ऐसे वक्त जारी किया गया है जब इजरायल पहले से ही जवाबी हमले के लिए तैयार बैठा है। ऐसे में माना जा रहा है कि किसी भी समय महायुद्ध का बिगुल बज सकता है।

दरअसल, ईरान हाल के 2 हमलों को लेकर इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की फिराक में है। इसे लेकर मिडिल-ईस्ट हाई अलर्ट पर है। 31 जुलाई को इजरायल ने तेहरान में हमला करके हमास नेता इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी। इसके बाद लेबनान में हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर फुआद शुक्र को हवाई हमले में ढेर कर दिया। अब अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान से आगे ऐसी कार्रवाइयों से बचने की अपील की है, जिससे मध्य-पूर्व में स्थिति और बिगड़ सकती है। इसे लेकर ब्रिटेन सरकार की ओर से संयुक्त बयान जारी किया गया है।

'सहमति बनाने के अवसर को खतरे में न डालें'

संयुक्त बयान में कहा गया, 'हम ईरान और उसके सहयोगियों से ऐसे हमलों से बचने का आह्वान करते हैं, जो क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ाएंगे। युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर सहमति बनाने के अवसर को खतरे में डालने से बचना होगा। वे उन कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार होंगे, जो शांति व स्थिरता के इस अवसर को खतरे में डालती हैं। मध्य-पूर्व में तनाव को और बढ़ाने से किसी भी देश या राष्ट्र को कोई लाभ नहीं होगा।' इस बीच, फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने 15 अगस्त को गाजा पट्टी में युद्ध विराम पर इजरायल के साथ वार्ता के अंतिम दौर में भाग लेने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह सिसी ने घोषणा की कि मिस्र, कतर और अमेरिका ने बयान जारी कर इजरायल और हमास से युद्ध विराम वार्ता फिर से शुरू करने का आग्रह किया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें