Hindi Newsविदेश न्यूज़US alcohol banned in several Canadian provinces in Canada retaliation to Trump tariff Trudeau

कनाडा के कई प्रांतों में अमेरिकी शराब पर लगा बैन, ट्रंप के टैरिफ का जवाब; ट्रूडो ने भी सुनाया

  • ओंटारियो, क्यूबेक, ब्रिटिश कोलंबिया, मैनिटोबा और नोवा स्कोटिया जैसे प्रमुख प्रांतों ने अपने सरकारी शराब स्टोर्स से अमेरिकी शराब को हटाने का आदेश दिया है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, ओटावाWed, 5 March 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा के कई प्रांतों में अमेरिकी शराब पर लगा बैन, ट्रंप के टैरिफ का जवाब; ट्रूडो ने भी सुनाया

कनाडा के प्रमुख प्रांत ओंटारियो और क्यूबेक सहित कई अन्य प्रांतों ने मंगलवार को अमेरिकी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडाई वस्तुओं पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में उठाया गया है। ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा, "यह अमेरिकी उत्पादकों के लिए बहुत बड़ा झटका है।"

ओंटारियो, क्यूबेक, ब्रिटिश कोलंबिया, मैनिटोबा और नोवा स्कोटिया जैसे प्रमुख प्रांतों ने अपने सरकारी शराब स्टोर्स से अमेरिकी शराब को हटाने का आदेश दिया है। ओंटारियो की सार्वजनिक रूप से संचालित लिकर कंट्रोल बोर्ड (LCBO) हर साल लगभग एक अरब कनाडाई डॉलर (लगभग 688 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की अमेरिकी शराब बेचती है। मंगलवार सुबह LCBO की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि "अमेरिकी टैरिफ के जवाब में अमेरिकी उत्पादों को हटा दिया गया है।"

क्यूबेक सरकार ने अपने प्रांतीय शराब डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देश दिया कि वह दुकानों, बार और रेस्तरां में अमेरिकी शराब की सप्लाई बंद कर दे। मैनिटोबा के प्रीमियर वाब किनेव ने घोषणा करते हुए कहा, "हम अमेरिकी शराब को अपनी दुकानों से हटा रहे हैं।" ब्रिटिश कोलंबिया ने एक अनोखा कदम उठाते हुए केवल रिपब्लिकन नेतृत्व वाले अमेरिकी "रेड स्टेट्स" से आने वाली शराब पर प्रतिबंध लगाया है। ब्रिटिश कोलंबिया की सरकार ने कहा कि उनका शराब डिस्ट्रीब्यूटर "रेड स्टेट्स" यानी ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का समर्थन करने वाले अमेरिकी राज्यों से शराब खरीदना बंद करेगा।

ट्रूडो का ट्रंप पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कड़े लहजे में कहा कि कनाडा अमेरिकी टैरिफ का करारा जवाब देगा। अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि "कनाडा अमेरिकी उत्पादों पर 100 अरब डॉलर से अधिक के जवाबी टैरिफ लगाएगा।" उन्होंने ट्रंप की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, "आज अमेरिका ने अपने सबसे करीबी सहयोगी और मित्र कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध छेड़ दिया है। जबकि वे रूस के साथ सकारात्मक संबंधों की बात कर रहे हैं और व्लादिमीर पुतिन जैसे तानाशाह को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। यह कैसी नीति है?"

ये भी पढ़ें:चीन का अमेरिका को जवाब, कई उत्पादों पर लगाया टैरिफ; मैक्सिको-कनाडा का भी पलटवार
ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ वॉर से भारत पर क्या पड़ेगा असर, मोदी सरकार की क्या है तैयारी

ट्रंप ने मंगलवार रात 12 बजे के बाद कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगा दिया, जबकि कनाडाई ऊर्जा उत्पादों पर 10% सीमा तय की। ट्रूडो ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "वे हमारी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद करना चाहते हैं ताकि हमें अमेरिका में मिला सकें। लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। हम अमेरिका का 51वां राज्य कभी नहीं बनेंगे।"

ट्रूडो ने ट्रंप को सीधे संबोधित करते हुए कहा, "डोनाल्ड, मैं आमतौर पर 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' से सहमत नहीं होता, लेकिन उन्होंने ठीक ही कहा कि तुम बहुत समझदार इंसान हो, लेकिन यह बहुत मूर्खतापूर्ण कदम है।" कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव बढ़ता जा रहा है, जिससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ने की आशंका है। इस फैसले का अमेरिकी शराब निर्माताओं पर भी गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें