मिसाइलें बोलती हैं, US से हरी झंडी पाकर यूक्रेन ने दिखाए तेवर; रूस के खिलाफ क्या प्लान
- वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा 'आज, मीडिया में बहुत कुछ कहा जा रहा है कि हमें उचित कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन हमले शब्दों से नहीं किए जाते हैं। ऐसी बातें घोषित नहीं की जाती हैं। मिसाइलें खुद ही बोलती हैं।'
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने अमेरिकी से मिली हमले की अनुमति पर प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से उनके देश को रूस के अंदर तक हमला करने के लिए लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी बातों की घोषणा नहीं की जाती। रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की थी।
जेलेंस्की ने कहा 'आज, मीडिया में बहुत कुछ कहा जा रहा है कि हमें उचित कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है। लेकिन हमले शब्दों से नहीं किए जाते हैं। ऐसी बातें घोषित नहीं की जाती हैं। मिसाइलें खुद ही बोलती हैं।'
जैसा कि कई अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने 17 नवंबर को बताया कि बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र में गहरी हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति दी थी। फ्रांस के ले फिगारो ने यह भी दावा किया कि अमेरिका का अनुसरण करते हुए फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम ने भी कथित तौर पर यूक्रेन को अपने लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करके रूसी क्षेत्र में हमला करने की अनुमति दी थी।
रूस का मानना है कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति समझौते में बाधा डालती है, जिससे संघर्ष में सीधे तौर पर नाटो देश शामिल हो जाते हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन के लिए हथियार युक्त कोई भी माल रूस के लिए वैध लक्ष्य होगा। क्रेमलिन ने कहा कि पश्चिम द्वारा यूक्रेन में हथियार भेजना वार्ता में योगदान नहीं देगा और इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
US ने दी मंजूरी
बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गयी लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल को पहली बार अनुमति दी। मामले से वाकिफ लोगों ने यह जानकारी दी। बाइडेन द्वारा लिया गया यह निर्णय अमेरिका की नीति में एक बड़ा बदलाव है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिये जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं।
सूत्र के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले के फैसले के समर्थन में उत्तर कोरिया ने हजारों सैनिकों को रूस भेजने का फैसला किया है, जिसके जवाब में संभवत: इन मिसाइलों का इस्तेमाल का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।