अब फ्री का माल नहीं चाहिए! ट्रंप को सैन्य हथियारों के बदले कुछ भी देने को तैयार यूक्रेन
- रूस और यूक्रेन में भीषण युद्ध के बीच जेलेंस्की ने ट्रंप से सैन्य मदद मांगी है, लेकिन यह भी कहा कि उसे यह सब फ्री में नहीं चाहिए। इसके लिए वो कुछ भी भुगतान करने को तैयार है।

रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन ने अमेरिका से अगली सैन्य सहायता की मांग की है, लेकिन इस बार राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने स्पष्ट किया है कि यूक्रेन इसे मुफ्त नहीं मांग रहा, बल्कि वह इसका भुगतान करने को तैयार है। ज़ेलेंस्की के मुताबिक, यूक्रेन अमेरिका को सीधे भुगतान कर सकता है या फिर एक प्रस्तावित "मिनरल डील फंड" में योगदान दे सकता है। हालांकि मिरनल डील पर अभी मुहर लगना बाकी है।
यूक्रेन ने अमेरिका से 30 से 50 अरब डॉलर की सहायता मांगी है। ज़ेलेंस्की ने कीव में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “हमने अगली सहायता पैकेज मुफ्त में नहीं मांगी।”
ट्रंप की क्या चाह
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन से यह उम्मीद कर रहे हैं कि वह भविष्य में अपनी खनिज संपदा से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा अमेरिका को देगा, ताकि अब तक दी गई दर्जनों अरब डॉलर की सैन्य सहायता की भरपाई हो सके। हालांकि, ज़ेलेंस्की की सरकार अमेरिका को इतनी बड़ी हिस्सेदारी देने से पहले बेहतर शर्तों पर समझौता चाहती है।
ट्रंप का मिनरल डील पर जोर
इस डील के तहत अमेरिका को यूक्रेन की खनिज संपदा से भविष्य में होने वाली आधी आमदनी मिलने का प्रस्ताव है। लेकिन यूक्रेन का कहना है कि अतीत में जो सैन्य मदद मिली है, उसे कर्ज के रूप में नहीं देखा जा सकता। ज़ेलेंस्की को आशंका है कि अगर अमेरिका को इतने बड़े स्तर पर आर्थिक विशेषाधिकार दिए गए, तो इससे यूक्रेन का यूरोपीय यूनियन में शामिल होने का सपना मुश्किल हो सकता है।
भीषण युद्ध के बीच मदद की रफ्तार धीमी
ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि अमेरिका से जो सैन्य सहायता पिछली जो बाइडन सरकार के कार्यकाल में मंजूर की गई थी, वह अब भी मिल रही है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वह पूरी मदद कब तक मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।