ट्रंप ने अब अमेरिका में रह रहे यूक्रेनियों को भेजा ई-मेल, कहा- एक हफ्ते में निकल जाओ, वरना…
- रूसी सेना के यूक्रेन पर तेज हमलों के बीच डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में रह रहे यूक्रेनियों को ई-मेल भेजा और तत्काल देश छोड़ने का आदेश दिया। इससे यूक्रेनियों में दहशत फैल गई। अब सरकार ने सफाई दी कि वो आदेश गलती से दे दिया।

एक तरफ रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमले बढ़ा दिए हैं। कीव समेत मध्य यूक्रेन पर रूसी बमबारी में मरने वालों की संख्या 18 पार कर गई है। इस बीच अमेरिका में रह रहे यूक्रेनियों को तब झटका लगा,जब डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से उन्हें तत्काल प्रभाव में देश छोड़ देने का आदेश आया। अमेरिका में अस्थायी मानवीय वीज़ा के तहत रह रहे कई यूक्रेनी नागरिकों को इस सप्ताह एक ईमेल मिला, जिसमें उन्हें सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया था। ईमेल में चेतावनी दी गई कि यदि वे देश नहीं छोड़ते, तो "संघीय सरकार आपको ढूंढ निकालेगी।" इस सख्त भाषा वाले संदेश से यूक्रेनी समुदाय में दहशत फैल गई।
हालांकि, अगले ही दिन अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने सफाई देते हुए कहा कि यह मेल गलती से भेजा गया था और यूक्रेनी पैरोल कार्यक्रम अभी भी जारी है। विभाग ने स्पष्ट किया कि उनके पैरोल की शर्तों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
रूस से युद्ध के बाद अमेरिका में बस रहे यूक्रेनी
2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद अमेरिका ने बड़ी संख्या में यूक्रेनी नागरिकों को मानवीय आधार पर शरण दी है। लेकिन हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली प्रशासन की योजना सामने आई थी, जिसमें लगभग 2.4 लाख यूक्रेनी शरणार्थियों की अस्थायी वैध स्थिति समाप्त करने की बात कही गई थी। गलती से भेजे गए ईमेल में कहा गया था, “यदि आप तुरंत अमेरिका नहीं छोड़ते हैं, तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आपको देश से निकाल दिया जाएगा।”
ई-मेल से यूक्रेनियों में दहशत
इस संदेश से यूक्रेनी नागरिकों में खौफ फैल गया। एक महिला ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "मैं सांस नहीं ले पा रही थी और लगातार रो रही थी। मैं सोच रही थी कि मैंने क्या गलती की है, जबकि मेरा रिकॉर्ड साफ है – सोशल मीडिया पर भी कुछ नहीं पोस्ट करती।"
आईए नाइस नामक संगठन की अध्यक्ष एंजेला बोएलेंस, जो कई यूक्रेनी परिवारों को सहायता देती हैं, ने बताया कि उनके संपर्क में कम से कम दो महिलाओं को यह मेल मिला – जिनमें से एक गर्भवती है। उन्होंने कहा, "यह बहुत डरावना मेल था। मेरे सभी परिवारों में दहशत है।"
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब अमेरिका की यूक्रेन नीति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप रूस के साथ आंशिक संघर्षविराम की कोशिशों में लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।