Hindi Newsविदेश न्यूज़UK government help ukraine with 25 thousand crore rupees to boost defence capabilities

ट्रंप ने मुंह फेरा तो इस देश ने जेलेंस्की के लिए खोला खजाना, यूक्रेन को 25000 करोड़ की मदद

  • ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन बिना अमेरिकी मदद के लिए रूस के खिलाफ दो हफ्ते भी नहीं टिक पाएगा। ठीक एक दिन बाद यूक्रेन और ब्रिटेन में बड़ा आर्थिक करार हुआ है। यूक्रेन को 25000 करोड़ की मदद मिलेगी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप ने मुंह फेरा तो इस देश ने जेलेंस्की के लिए खोला खजाना, यूक्रेन को 25000 करोड़ की मदद

बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को वाइट हाउस बुलाया और अपमान करके वापस भेज दिया। मीडिया के सामने ट्रंप और उनके सहयोगी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बुरी तरह हमलावर रहे। दोनों ने जेलेंस्की को बोलने तक का मौका नहीं दिया और लगातार बेइज्जती करते रहे। जेलेंस्की की बेइज्जती पर यूक्रेन ही नहीं यूरोपीय देशों में जबरदस्त उबाल और नाराजगी है। ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन बिना अमेरिकी मदद के लिए रूस के खिलाफ दो हफ्ते भी नहीं टिक पाएगा। ठीक एक दिन बाद यूक्रेन और ब्रिटेन में बड़ा आर्थिक करार हुआ है। इसके तहत ब्रिटेन की सरकार यूक्रेन को युद्ध में सहयोग के लिए 25000 करोड़ की मदद देगी।

ब्रिटेन की चांसलर राचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्गी मारचेंको ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत यूक्रेन को £2.26 बिलियन (लगभग $2.85 बिलियन) की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह राशि यूरोपीय संघ में जब्त किए गए रूसी संप्रभु संपत्तियों से प्राप्त अतिरिक्त मुनाफे के माध्यम से वापस चुकाई जाएगी।

यूक्रेन की सुरक्षा को होगी मजबूत

यह सहायता G7 एक्स्ट्राऑर्डिनरी रेवेन्यू एक्सेलेरेशन लोन टू यूक्रेन योजना का हिस्सा है, जिसके तहत G7 देश मिलकर कुल $50 बिलियन की आर्थिक मदद यूक्रेन को प्रदान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ड्रेस का मजाक, फिर अपमान और ताने! ट्रंप की बातों से यूक्रेनी सैनिकों में आक्रोश
ये भी पढ़ें:ट्रंप-जेलेंस्की झड़प के बाद भड़का रूस, अमेरिकी दौरे को बता दिया विफल

स्थिर और सुरक्षित यूक्रेन का संकल्प

ब्रिटेन की चांसलर राचेल रीव्स ने कहा, "एक सुरक्षित और स्थिर यूक्रेन, एक सुरक्षित और स्थिर यूनाइटेड किंगडम के लिए आवश्यक है। यह फंडिंग यूक्रेन की सेना को मजबूत करेगी और उसे युद्ध के इस महत्वपूर्ण चरण में मजबूती प्रदान करेगी।" उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटेन ने अपनी रक्षा बजट को बढ़ाकर GDP का 2.5% कर दिया है, जिससे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को समर्थन देने में मदद मिलेगी।

यह कर्ज विशेष रूप से यूक्रेन की सैन्य खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस राशि की पहली किश्त अगले सप्ताह यूक्रेन को दी जाएगी। ब्रिटिश सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि रूस को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत उस नुकसान की भरपाई करनी होगी जो उसने यूक्रेन को पहुंचाया है। यह G7 समझौता रूस की जब्त संपत्तियों से प्राप्त मुनाफे को उपयोग में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

तीन साल में होगी राशि की अदायगी

यह आर्थिक सहायता तीन समान वार्षिक किश्तों में दी जाएगी, जिसमें प्रत्येक वर्ष £752 मिलियन (लगभग $950 मिलियन) की रकम यूक्रेन को प्राप्त होगी। यह कर्ज यूके की पहले से घोषित £3 बिलियन वार्षिक सैन्य सहायता के अतिरिक्त दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें