राष्ट्रपति बनते ही यूक्रेन को करारा झटका देंगे ट्रंप; बाइडेन के इस फैसले को बता दिया बेवकूफी
- रूस-यूक्रेन जंग में एक तरफ मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को अमेरिका में बने लंबी दूरी के मिसाइलों के इस्तेमाल की इजाजत दे दी। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप ने बाइडेन के इस फैसले को मूर्खतापूर्ण बताया है। ट्रंप ने कहा है कि यह फैसला सही नहीं था।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार जो बाइडेन की नीतियों को लेकर असहमति जता चुके हैं। रूस यूक्रेन जंग को लेकर भी वह कई मौकों पर बाइडेन से अलग राय रख चुके हैं। अब ट्रंप ने बाइडेन के एक फैसले को बेवकूफी करार दे दिया है। ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेनी सेना को रूसी क्षेत्र में हमला करने के लिए अमेरिकी लंबी दूरी के मिसाइलों का इस्तेमाल करने की इजाजत देना मूर्खतापूर्ण फैसला था। ट्रंप ने सोमवार को यह संकेत भी दिए हैं कि शपथ लेते ही बाइडेन के इस फैसले को पलट सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात पर नाराजगी जताई कि बाइडेन ने यह कदम उठाने से पहले आने वाले ट्रंप प्रशासन से सलाह नहीं ली।
गौरतलब है कि बाइडेन ने यूक्रेन को प्रतिबंधों में ढील देने के साथ साथ अमेरिका में बनीं ATACMS मिसाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी ताकि यूक्रेन अपनी सीमा से सैकड़ों मील दूर रूसी ठिकानों पर हमला कर सके। ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसकी इजाजत दी जानी चाहिए थी खासकर तब जब इसकी पूरी संभावना थी कि मैं कार्यभार संभालने वाला हूं।” ट्रंप ने आगे कहा, "वे मुझसे पूछे बिना ऐसा कैसे कर सकते हैं? मैं उन्हें ऐसा करने नहीं देता। मुझे लगता है कि यह एक बड़ी गलती थी।"
ट्रंप बदल देंगे बाइडेन का फैसला?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद यूक्रेन युद्ध में अमेरिका की भूमिका को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बाइडेन प्रशासन 20 जनवरी को ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले यूक्रेन के लिए हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है। बाइडेन अपने कार्यकाल के आखिरी पांच हफ्तों में यूक्रेन को हथियार और दूसरी सहायता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रशासन के फैसले को पलटने पर विचार करेंगे ट्रंप ने जवाब दिया, "मैं शायद ऐसा करूंगा। मुझे लगता है कि इसकी इजाजत देना बहुत मूर्खतापूर्ण बात थी।"
यूक्रेन जंग के समाधान पर क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने सोमवार को एक बार फिर कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत करनी चाहिए। हालांकि ट्रंप ने यह भी माना है कि इस युद्ध का तत्काल समाधान खोजना मुश्किल हो सकता है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि वह शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर इस समस्या का हल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।