Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump boastfulness Mexico President responded said America new name America Mexicana

डोनाल्ड ट्रंप के बड़बोलेपन पर इस देश की राष्ट्रपति ने दिया जवाब, अमेरिका के लिए नया नाम भी सुझाया

  • Donald trump: मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने वाले ट्रंप के प्रस्ताव पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने जवाब दिया है। उन्होंने प्रस्ताव को खारिज कर एक नक्शा दिखाया, जिसमें अमेरिका और मैक्सिको के क्षेत्र का नाम अमेरिका मैक्सिकाना लिखा हुआ था।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतने के बाद से ही ग्रीनलैंड, पनामा नहर, कनाडा और गल्फ ऑफ मैक्सिको को लेकर अपना दावा ठोकते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने ट्रंप के बड़बोलेपन का जवाब दिया है। दरअसल कुछ समय पहले ही ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था कि मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी कर देना चाहिए। क्लाउडिया ने ट्रंप के इस प्रस्ताव का विनम्रता पूर्वक खारिज कर दिया। उन्होंने इसके साथ ही अमेरिका का नाम बदल कर 'अमेरिका मैक्सिकाना' रखने का प्रस्ताव दिया।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शीनबाम ने ट्रंप की धमकी को खारिज करते हुए कहा कि मैक्सिको की खाड़ी एक संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त नाम है। इसके बाद उन्होंने 1607 का एक नक्शा प्रदर्शित किया, जिस पर अमेरिका का नाम अमेरिका मैक्सिकाना लिखा हुआ था। उन्होंने ट्रंप के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिर संयुक्त राज्य अमेरिका को मैक्सिको अमेरिका कहना भी कितना सुंदर होगा। मुझे लगता है कि अगर हम ऐसा कहेंगे तो यह बहुत सुंदर लगेगा।

शीनबाम ने कहा कि 1607 में यहां का संविधान अमेरिका मेक्सिकाना का था। इसलिए इसे अमेरिका मेक्सिकाना कहा जाता था। इसके अलावा ट्रंप के ड्रग्स कार्टेल वाले दावे को खारिज करते हुए शीनबाम ने कहा कि यह सब झूठी बकवास है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप को गलत जानकारी दी गई थी। उन्हें बताया गया होगा कि मेक्सिको में अभी भी फेलिफ काल्डेरोन का शासन चल रहा है। दरअसल, फेलिप और गार्सिया लूना को ड्रग्स कार्टेल केस में 38 साल की सजा सुनाई गई थी।

ये भी पढ़ें:बंदूक की नोंक पर नहीं मिटा सकते ग्रीनलैंड सीमा, फ्रांस-जर्मनी ने ट्रंप को चेताया
ये भी पढ़ें:बयानबाजी के बीच ट्रंप ने शेयर किया अमेरिका का नया नक्शा; कहां गायब हो गया कनाडा?

ट्रंप ने कहा था गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलना चाहिए

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में मीडिया से बात करते हुए गल्फ ऑफ मैक्सिको के नाम को बदल कर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि हम इसका नाम संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊपर रखेंगे। क्योंकि इस खाड़ी का बहुत सारा हिस्सा अमेरिका का शामिल है। यह कितना सुंदर नाम होगा और सही भी होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने आरोप भी लगाया कि मैक्सिको की वजह से अमेरिका में अवैध अप्रवासी और ड्रग्स का प्रवाह हो रहा है।

ट्रंप का मैक्सिको के साथ बैर नया नहीं है। अपनी पहली पारी के दौरान भी ट्रंप अवैध प्रवासियों को लेकर मैक्सिको पर आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर पर लंबी दीवार बनवाने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया था। लेकिन बाद में उनकी हार की वजह से वह प्रोजेक्ट फेल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें