Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump shared a new map of the United States which incorporates Canada as its territory

बयानबाजी के बीच ट्रंप ने अब शेयर किया अमेरिका का नया नक्शा; कहां गायब हो गया कनाडा?

  • पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगातार निशाना साधा है। उन्होंने कई बार तंज करते हुए यह कहा है कि कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बन जाना चाहिए। अब ट्रंप ने अमेरिका का एक नक्शा शेयर किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
बयानबाजी के बीच ट्रंप ने अब शेयर किया अमेरिका का नया नक्शा; कहां गायब हो गया कनाडा?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने से पहले कनाडा पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने कनाडा और मेक्सिको जैसे देशों को अवैध प्रवासियों पर लगाम ना लगाने पर भारी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। बीते कुछ हफ्तों से डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह कह रहे हैं कि अगर कनाडा को भारी टैरिफ से बचाना है तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। मंगलवार को ट्रंप ने इस कड़ी को आगे बढ़ते हुए अमेरिका का एक नया नक्शा सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इस नक्शे पर उन्होंने कनाडा को अमेरिका के मानचित्र से जोड़ते हुए दोनों को एक ही देश अमेरिका के रूप में दिखाया है।

मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भावी अमेरिकी राष्ट्रपति ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाते हुए नक्शे को शेयर किया। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "ओह कनाडा!" इस तरह ट्रंप ने नक्शे से कनाडा को ही मिटा दिया। इससे कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने यह भी कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका में मिलाने के लिए आर्थिक बल का प्रयोग करने से भी हिचकेंगे नहीं।

चुनाव में अपनी जीत की पुष्टि होने के कुछ घंटों बाद फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा, "आप उस कृत्रिम रूप से खींची गई रेखा से छुटकारा पा सकते हैं और आप देख सकते हैं कि वह कैसी दिखती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बहुत बेहतर होगा।" ट्रंप ने कनाडा के सैन्य खर्च के बारे में भी चिंता जताई और कहा, "उनके पास बहुत छोटी सेना है। वे हमारी सेना पर निर्भर हैं।" यह पूछे जाने पर कि क्या वे कनाडा को अपने नियंत्रण में लाने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल करेंगे उन्होंने कहा, "नहीं, आर्थिक बल का।"

ये भी पढ़ें:ट्रूडो ने दिया ट्रंप को करारा जवाब, कनाडा को US में मिलाने की बात पर क्या बोले
ये भी पढ़ें:ट्रूडो के इस्तीफे पर क्या बोले ट्रंप,फिर दे दिया कनाडा को US में मिलाने का सुझाव

वहीं हाल ही में अपना इस्तीफा सौंपने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप की धमकियों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बन सकता है। ट्रूडो ने एक्स पर लिखा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें