Hindi Newsविदेश न्यूज़Toxic smog level on record in Multan and Lahore in Pakistan AQI 2000

पाकिस्तान के इस शहर में AQI 2000 पार, लॉकडाउन की घोषणा; चहुंओर हाहाकार

पाक मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पहुंचने के कारण लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है। ARY न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर करार दिया गया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, लाहौरMon, 18 Nov 2024 04:51 PM
share Share

प्रदूषण से सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में ही कोहराम नहीं मचा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में तो हाहाकार मच गया है। वहां के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है। प्रदूषण से हालात इतने बदतर हैं कि मुल्तान शहर में AQI 2000 पार कर गया है, जबकि लाहौर में लगातार AQI 1100 के पार बना हुआ है। पाक मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पहुंचने के कारण लाहौर और मुल्तान में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया है। ARY न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर को दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर करार दिया गया है।

पंजाब की वरिष्ठ प्रांतीय मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धुंध और प्रदूषण से होने वाले गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों पर बल देते हुए कहा है कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर संकट आ चुका है और लोग सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने इसकी तुलना कोविड-19 के दौरान अनुभव किए गए खतरों से की है। पंजाब सरकार ने प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के स्कूलों को 24 नवंबर तक बंद करने की घोषणा की है।

पड़ोसी देश के पंजाब प्रांत में सिर्फ़ एक हफ्ते में 600,000 से अधिक लोग प्रदूषण जनित बीमारियों से प्रभावित हुए हैं। पिछले एक हफ्ते में 65,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसे देखते हुए प्रांतीय सरकार ने पैरामेडिकल स्टाफ़ की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और ओपीडी का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी लड़की को भारतीय लड़के से हुआ प्यार, रोते-बिलखते बताया कैसा है हाल
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में पलूशन से बीमार पड़े 20 लाख, अकेले लाहौर में 12 लाख अस्पताल पहुंचे
ये भी पढ़ें:लाहौर में पलूशन के लिए मरियम ने पंजाब को ठहराया जिम्मेदार तो CM मान ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें:पाक के लाहौर में AQI 1 हजार पार, वायु प्रदूषण से 1 करोड़ बच्चों को खतरा: यूएन

इसके अलावा पाकिस्तान के पेशावर और खैबर पख्तुन्ख्वा में भी हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद करने के अलावा सभी तरह की यायायात सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जबकि होटल-रेस्टोरेंट को रात आठ बजे के बाद बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सभी प्राइवेट दफ्तरों को 50 फीसदी वर्क फोर्स के साथ चलाने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें