Hindi Newsविदेश न्यूज़Top Hezbollah Commander Jaafar Khader Faour Killed In Lebanon Rocket Attack On Children

इजरायल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया, बच्चों के ऊपर दागा था रॉकेट

  • मृतक की पहचान जाफर खादर फाउर के तौर पर हुई, जो पिछले साल अक्टूबर से इजरायल में हुए कई रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था। इसमें जुलाई 2024 का अटैक भी शामिल है, जहां फुटबॉल के मैदान पर 12 बच्चों की मौत हो गई थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 12:29 PM
share Share

इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के एक और टॉप कमांडर को मार गिराया है। इसकी पहचान जाफर खादर फाउर के तौर पर हुई, जो पिछले साल अक्टूबर से इजरायल में हुए कई रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था। इसमें जुलाई 2024 का अटैक भी शामिल है, जहां फुटबॉल के मैदान पर 12 बच्चों की मौत हो गई थी। खादर दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह की नासिर ब्रिगेड रॉकेट यूनिट का कमांडर था। आतंकी गुट की ओर से अभी तक उसके मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही इनकार किया गया है।

आईडीएफ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'हिजबुल्लाह के नासिर यूनिट के मिसाइल और रॉकेट ऐरे के कमांडर जाफर खादर को लेबनान के जौइया क्षेत्र में मार गिराया गया। वह गोलान की ओर किए गए कई रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था। इसमें कई इजरायली नागरिकों की मौत हो गई। मजदल शम्स पर भी हमला किया गया जिसमें 12 बच्चे मारे गए और कई घायल हो गए। बीते गुरुवार को मेटुला पर रॉकेट हमला हुआ, जिसके चलते 5 नागरिकों की मौत हो गई थी।'

हिजबुल्लाह के शीर्ष सदस्य को पकड़ा: इजरायली सेना

इससे पहले, इजराइल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक शीर्ष सदस्य को पकड़ा था। इजराइली सेना के अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम बताए बिना बताया कि यह कार्रवाई उत्तरी लेबनान के बातरुन शहर में हुई। लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इजरायल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ लिया है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के समूह अपने साथ ले गए थे। अधिकारी ने बताया, ‘पकड़े गए शीर्ष सदस्य को इजरायली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें