Hindi Newsविदेश न्यूज़Together they removed Sheikh Hasina from power in Bangladesh now student organizations are fighting among themselves

शेख हसीना को साथ मिलकर हटाया, अब आपस में ही लड़ पड़े छात्र संगठन; क्या वजह

  • Bangladesh News: शेख हसीना की सत्ता को उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छात्र संगठन अब आपस में ही लड़ पड़ हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ही बांग्लादेश के कई विश्वविद्यालयों में बीएनपी और भेदभाव विरोधी छात्र संगठनों के बीच में जबरदस्त झड़प हई। इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
शेख हसीना को साथ मिलकर हटाया, अब आपस में ही लड़ पड़े छात्र संगठन; क्या वजह

बांग्लादेश की सत्ता से शेख हसीना प्रशासन को उखाड़ फेंकने वाले छात्र संगठन अब आपस में ही लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में ही खुलना यूनिवर्सिटी में खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी और 'स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन' के छात्र संगठनों के बीच में जबरदस्त झड़प हुई। दोनों पक्षों के बीच में यह पूरा घटनाक्रम कैंपस में छात्र राजनीति पर प्रतिबंध को लेकर हुआ, जिस पर अगस्त 2024 से कैंपस में बैन लगा दिया गया था।

हसीना को सत्ता से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एडीएसएम के छात्र संगठनों ने कैंपस में किसी भी तरह की राजनीति का विरोध किया था। शेख हसीना के देश से जाने के बाद अगस्त से ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन इस साल खालिदा जिया की पार्टी से संबंध रखने वाले छात्र संगठन जेसीडी ने अपने संगठन में नए छात्रों को भर्ती करने की कोशिश की। छात्रों के मुताबिक सोमवार को जेसीडी के कार्यकर्ताओं ने कैंपस में पर्चे बांटे और छात्र राजनीति को फिर से शुरू करने का आह्वान किया।

स्थानीय अखबारों के मुताबिक पर्चे बांटने और प्रचार करने तक सब ठीक चल रहा था। लेकिन जल्दी ही इस प्रचार प्रसार में कैंपस के बाहर से बीएनपी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हो गए। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान इन संगठनों के बीच में बहस बाजी शुरू हो गई, जो कि देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। कैंपस में खड़ी एक कार को भी निशाना बनाया गया, और आसपास के घरों में भी तोड़फोड़ की गई। खुलना के स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद करीब 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि लोग ईंटों और तेज हथियारों से घायल हुए थे। इसके साथ ही करीब 100 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें:भारत नहीं, बांग्लादेश के लिए थी 21 अरब की अमेरिकी मदद? भाजपा-कांग्रेस में घमासान
ये भी पढ़ें:हिंदुओं पर हमलों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया, मानने को तैयार नहीं बांग्लादेश

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लोग हंसिया और छुरी समेत कई धारदार हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कई लोग पत्थरबाजी भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

अंतरिम सरकार ने इस हिंसा से निपटने के लिए बीजीबी की दो प्लाटून को कैंपस में तैनात कर दिया है। इसके अलावा हिंसा के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस घटना के बाद दोनों ही पक्षों ने हिंसा के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाया है। एसडीएसएम के छात्रों ने अपनी पुरानी मांग को दोहराते हुए कैंपस में किसी भी तरह की राजनीति को बंद करने की अपील की और इसके साथ ही कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था रखने में फेल होने की वजह से वाइस चांसलर का इस्तीफा भी मांगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें