Hindi Newsविदेश न्यूज़tehreek a taliban terrorists attack pakistan military base capture then make video

तालिबानियों ने बोला धावा तो मिलिट्री बेस छोड़ भागे पाकिस्तानी सैनिक, TTP ने फहराया झंडा- VIDEO

  • पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनाव के बीच टीटीपी आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा में एक मिलिट्री बेस पर कब्जा कर लिया है। चौकी से पाकिस्तानी सैनिक भाग खड़े हुए। आतंकियों ने जश्न का वीडियो भी साझा किया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत के खिलाफ चल रहे भयंकर तनाव के बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने पाकिस्तानी सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है। चौकी से पाकिस्तानी सैनिक भाग खड़े हुए। रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में एक सैन्य अड्डे पर आतंकियों ने टीटीपी झंडा लहराया और जमकर जश्न मनाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। वीडियो में आतंकी हथियार लहराकर नाचते हुए देखे जा सकते हैं।

बीते दिनों पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक करके टीटीपी आतंकियों के ठिकानों पर धावा बोला था और 15 से ज्यादा आतंकियों को मार डाला था। तालिबान ने तब दावा किया था कि पाकिस्तानी हमले में 46 से ज्यादा लोग मारे गए। तालिबान ने जवाबी हमले की चेतावनी भी दी थी।

Kabul Frontline ने अपने सोशल मीडिया पेज पर टीटीपी आतंकियों के जश्न का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ बताया गया है कि टीटीपी ने बाजौर के सालारजई क्षेत्र में सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाकों ने खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर जिले में स्थित सालारजई में एक सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है। हाल के हफ्तों में खैबर पख्तूनख्वा में सैन्य बलों पर हमले बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें:पाक से बढ़ी रार तो अफगानिस्तान ने अपनाया भारत वाला रास्ता, छिड़ सकता है युद्ध
ये भी पढ़ें:अफगान महिलाओं को 'कैद' करने के बाद नौकरी पर भी पाबंदी, तालिबान का नया फरमान

पाकिस्तान सीमा पर भी झड़प

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हाल ही में हुई झड़पों में अफगान पक्ष में आठ लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गये। सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान की ओर से आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान में घुसपैठ करने की विफल कोशिश के बाद शुरू हुई, ताजा झड़पों में फ्रंटियर कोर का एक सैनिक मारा गया, जबकि 11 अन्य घायल हो गये। आतंकवादियों ने शुक्रवार रात सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें