Hindi Newsविदेश न्यूज़taliban fighter afghan Khan Mohammad freed from america us deal with taliban

कौन है मुजाहिद खान मोहम्मद, जिसकी रिहाई के बदले तालिबान ने अमेरिका से की डील

  • तालिबान ने मंगलवार को घोषणा कि उसने अपने लड़ाके मुजाहिद खान मोहम्मद की रिहाई के बदले दो अमेरिकी कैदियों को रिहा किया है। खान मोहम्मद अमेरिका में उम्रकैद की सजा काट रहा था।

Gaurav Kala रॉयटर्सTue, 21 Jan 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
कौन है मुजाहिद खान मोहम्मद, जिसकी रिहाई के बदले तालिबान ने अमेरिका से की डील

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने मंगलवार को अमेरिका के साथ हुई डील का खुलासा किया। तालिबान विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने अमेरिका में सजा काट रहे मुजाहिद खान मोहम्मद के बदले उसने दो अमेरिकी कैदियों को रिहा किया है। वह अफगान तालिबान का लड़ाका है। कैदियों की यह अदला-बदली सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी के दिन हुई। खान मोहम्मद अमेरिका में उम्रकैद की सजा काट रहा था।

अफगान अधिकारियों के अनुसार, खान मोहम्मद नामक इस व्यक्ति को रिहा करने के बाद काबुल पहुंचा दिया गया। मोहम्मद को 2008 में अमेरिकी अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यह सजा नार्को-टेररिज़्म के आरोपों पर दी गई थी और इसे अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) ने अपनी पहली बड़ी सफलता करार दिया था।

कैदी की रिहाई के लिए लंबे समय तक चली बातचीत

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह कैदी अदला-बदली "लंबी और प्रभावी" बातचीत का नतीजा है। मोहम्मद को 2006 में अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था और एक साल बाद अमेरिका को सौंप दिया गया। तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पुष्टि की कि दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है, लेकिन उनके नाम उजागर करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:लड़कियों की पढ़ाई से बैन हटाओ; महिलाओं के लिए तालिबान के नेता ने ही उठाई आवाज
ये भी पढ़ें:महिलाओं की हालत देखें, तालिबान को न दें वैधता; मलाला की मुस्लिम नेताओं से गुहार

खान मोहम्मद कौन है?

DOJ वेबसाइट के अनुसार, खान मोहम्मद अफगान तालिबान का लड़ाका है। उसे अमेरिकी सैनिकों पर रॉकेट से हमला करने और ड्रग तस्करी करने के आरोप में उम्रकैद की सजा दी गई थी।

रिहा हुए अमेरिकी नागरिक कौन हैं?

रिहा हुए अमेरिकियों में से एक का नाम रयान कॉर्बेट बताया गया है। उनके परिवार द्वारा संचालित वेबसाइट के अनुसार, कॉर्बेट 2022 से तालिबान की हिरासत में थे। वेबसाइट पर परिवार ने कहा, "हम बेहद खुश हैं कि रयान घर लौट रहे हैं।" सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि दूसरे अमेरिकी नागरिक विलियम मैकेंटी हैं।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के इस कदम की सराहना की है और कहा कि यह दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में मदद करेगा। उन्होंने कतर को इस प्रिजनर एक्सचेंज में अहम भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। हालांकि, अफगानिस्तान में अभी भी दो अन्य अमेरिकी नागरिक कैद हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इनमें से एक जॉर्ज ग्लीज़मैन, एक पूर्व एयरलाइन मैकेनिक, और दूसरे महमूद हबीबी हैं। हबीबी को अल-कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी पर अमेरिकी हमले के बाद गिरफ्तार किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें