Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams returns updates mother explain why she is not worry for her

मुझे अपनी बेटी की बिल्कुल चिंता नहीं... अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पर मां ने क्यों कहा ऐसा

  • नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स की 19 मार्च को धरती पर वापसी होने वाली है। सुनीता को लेकर उनकी मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
मुझे अपनी बेटी की बिल्कुल चिंता नहीं... अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पर मां ने क्यों कहा ऐसा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारतीय मूल की एस्टोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। नासा के अधिकारियों का कहना है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन यान पर सवार होकर 19 मार्च को धरती पर लैंड करेंगे। इस बीच, सुनीता विलियम्स की मां बॉनी पंड्या का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की कोई चिंता नहीं है क्योंकि उन्हें पता है कि वह क्या कर रही हैं।

सुनीता विलियम्स जून 2024 से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद हैं। उनके साथ नासा के बुच विल्मोर भी हैं। दरअसल, दोनों की आठ दिन की निर्धारित यात्रा को बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी समस्याओं के कारण अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया था।

हमें इसकी आदत है– सुनीता की मां

नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को लेकर उनका परिवार सकारात्मक और आशावादी है। वे इस पूरे घटनाक्रम को चिंता की बजाय गर्व की बात मानते हैं। न्यूज़नेशन से बातचीत में बॉनी पंड्या ने कहा, "वह पहले भी वहां जा चुकी हैं और हमें इसकी आदत है। मुझे कोई चिंता नहीं है, वह जानती हैं कि वह क्या कर रही हैं।" परिवार का कहना है कि वे सुनीता से नियमित रूप से संपर्क में हैं। सुनीता भी घर लौटने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन ISS पर अपने कर्तव्यों को निभाने में पूरी तरह संतुष्ट हैं। उनकी मां ने आगे कहा, “यह उनका काम है। उन्हें यह पसंद है और वे खुद को सम्मानित महसूस करती हैं कि उन्हें इतनी लंबी यात्रा पर जाने का अवसर मिला है।”

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स की धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर

हम फंसे नहीं हैं– सुनीता विलियम्स

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि सुनीता और बुच "फंसे" हुए हैं, लेकिन विलियम्स ने इस दावे को खारिज कर दिया। पिछले नवंबर में NBC को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "हमारी मिशन कंट्रोल टीम और प्रबंधन ने हमेशा हमारे लौटने का एक विकल्प तैयार रखा है। हम 'ड्रैगन' से वापस आ रहे हैं, लेकिन हमारे पास हमेशा घर लौटने की एक योजना थी।" स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने कहा था कि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री "राजनीतिक कारणों" से फंसे हुए हैं। हालांकि, सुनीता के इस बयान से उनके दावे को झूठा करार दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें