Hindi Newsदेश न्यूज़Sunita Williams to returns from space to Earth aboard Dragon

सुनीता विलियम्स की धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर

  • 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर धमाकेदार और रोमांचक वापसी होने वाली हैं। वह स्पेसएक्स के ड्रैगन पर सवार होकर अपने घर लौटेंगी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
सुनीता विलियम्स की धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर

9 महीनों से स्पेस में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द ही धरती पर धमाकेदार और रोमांचक वापसी होने वाली है। नासा के अधिकारी दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की होली के बाद वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। इसके लिए स्पेस स्टेशन में सुनीता विलियम्स ने तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने धरती पर वापसी के लिए एक रिफ्रेशर सत्र में हिस्सा लिया। सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से धरती में एंट्री लेंगी।

सुनीता विलियम्स ने क्रू के साथ कंप्यूटर पर रिएंट्री प्रक्रियाओं का अभ्यास किया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वे स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू अंतरिक्ष यान के जरिए पृथ्वी के वायुमंडल में सुरक्षित प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार हैं। क्रू-9 टीम, नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के आईएसआईएस पर पहुंचने के लगभग एक सप्ताह बाद, वहां से अनडॉक करेंगे।

ये भी पढ़ें:बस चंद दिनों का इंतजार और, पृथ्वी पर इस दिन आने वाली हैं सुनीता विलियम्स

19 मार्च को धरती में वापसी

क्रू-10 मिशन 12 मार्च को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के लिए निर्धारित है। इस मिशन के तहत नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकलेन और निकोल एयर्स, रोस्कोस्मोस (रूसी अंतरिक्ष एजेंसी) के कॉस्मोनॉट किरिल पेसकोव और जापानी अंतरिक्ष एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी को ISS भेजा जाएगा। यह क्रू रोटेशन नासा के निरंतर ISS उपस्थिति बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे वहां व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान और परिचालन गतिविधियाँ जारी रह सकें।

गौरतलब है कि क्रू-9 मिशन को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की तकनीकी समस्याओं के कारण बढ़ा दिया गया था। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी इस मिशन का हिस्सा हैं। स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत के कारण उन्हें अंतरिक्ष में नौ महीने तक रहना पड़ा। उनकी वापसी क्रू-9 ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से होगी, जो अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और क्रू रोटेशन की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

जैसे-जैसे क्रू-10 मिशन नजदीक आ रहा है, नासा और स्पेसएक्स सुचारू संक्रमण और कमर्शियल क्रू प्रोग्राम की निरंतर सफलता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। क्रू-10 मिशन में पहले इस्तेमाल किए गए ड्रैगन अंतरिक्ष यान का पुनः उपयोग किया जाएगा, जिससे लॉन्च प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें