Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Health Deteriorated NASA Shocked Says When I Saw Her Photo and Then

तस्वीर देखी तो चौंक गया और... सुनीता विलियम्स की हालत देख NASA में भी मचा हड़कंप

  • Sunita Williams और विल्मोर बुच जून के पहले हफ्ते में आठ दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से दोनों को 150 से ज्यादा दिन वहां रुकना पड़ रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनSat, 9 Nov 2024 09:06 PM
share Share

Sunita Williams Health Update: अंतरिक्ष में जून महीने से फंसीं नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की नई तस्वीरों ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया है। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि उनका वजन काफी कम हो गया है। गाल तक धंस गए हैं। अब नासा में भी हड़कंप जैसी स्थिति है और वहां के एक कर्मचारी ने कहा है कि जब तस्वीर देखी तो वे चौंक गए और उसी बारे में हम लोग बात कर रहे थे। नासा अब सुनीता की हेल्थ को करीब से मॉनिटर कर रहा है। सुनीता और विल्मोर बुच जून के पहले हफ्ते में आठ दिनों के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से दोनों को 150 से ज्यादा दिन वहां रुकना पड़ रहा है। अगले साल फरवरी में ही दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस आ सकेंगे।

सुनीता विलियम्स की गिरती सेहत पर नासा के वैज्ञानिकों ने ध्यान दिया है। उन्होंने बताया कि सुनीता विलियम्स का वजन बहुत अधिक कम हो गया है और उनके गाल धंस गए हैं। स्थिति से परिचित एक नासा कर्मचारी ने कहा, "वह अब केवल हड्डियों और चमड़ी की तरह रह गई हैं।" पोस्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "अब उनकी प्राथमिकता उनके वजन को स्थिर करना है और उम्मीद है कि इस स्थिति में बदलाव आएगा।'' नासा के कर्मचारी ने आगे कहा, "जब मैंने आखिरी तस्वीर देखी तो मैं चौंक गया और यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। यह एक वास्तविक चिंता का विषय है और हर कोई इसे गंभीरता से ले रहा है।"

हर दिन दो घंटे कसरत जरूरी

बता दें कि सुनीता ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत लगभग 140 पाउंड वजन के साथ की थी। लेकिन जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ी, उन्हें अपना वजन बनाए रखने के लिए आवश्यक उच्च कैलोरी का सेवन पूरा करने में संघर्ष करना पड़ा। नासा के कर्मचारी ने बताया, "उन्हें अपना वर्तमान वजन बनाए रखने के लिए प्रतिदिन लगभग 3,500 से 4,000 कैलोरी खानी पड़ती है और जब आप कैलोरी में पीछे छूटने लगते हैं, तो आपका वजन तेजी से घटता है।" कर्मचारी ने आगे बताया कि समस्या और भी बदतर हो जाती है क्योंकि अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में अपनी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत रखने के लिए हर दिन दो घंटे से अधिक समय तक कसरत करनी पड़ती है, जिससे अतिरिक्त कैलोरी खर्च होती है।

ये भी पढ़ें:क्या सुनीता को मिल रहा पर्याप्त भोजन? अंतरिक्ष में खाने को मिलती हैं ऐसी चीजें
ये भी पढ़ें:स्पेस में सुनीता विलियम्स का ये क्या हो गया हाल, NASA बोला- सभी एस्ट्रोनॉट्स...

सुनीता की हेल्थ पर नासा की पूरी नजर

नासा के डॉक्टरों ने सुनीता विलियम्स की तस्वीरें वायरल होने से एक महीने पहले ही उनके वजन पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। स्टडीज से पता चलता है कि विशेष रूप से महिला अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष यात्रा के दौरान मेटोबॉलिज्म में परिवर्तन के कारण अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में अधिक तेजी से मांसपेशियों का नुकसान होता है। नासा के प्रवक्ता ने भी बताया कि विलियम्स में बहुत अधिक ऊंचाई पर रहने के प्राकृतिक तनाव के कारण लक्षण दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सभी नासा अंतरिक्ष यात्रियों का नियमित डॉक्टरी जांच की जाती है। उनकी निगरानी के लिए समर्पित फ्लाइट सर्जन हैं और वे अच्छे स्वास्थ्य में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें