Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Abandoned in Space Break Silence Says We are in Posture Where

सुनीता विलियम्स को उनके ही हाल पर छोड़ दिया गया? चुप्पी तोड़ बोलीं- हम ऐसी हालत में हैं जहां...

  • Sunita Williams News: ट्रंप ने आरोप लगाया था कि बाइडन प्रशासन ने सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में उनके ही हाल पर छोड़ दिया है। इस पर चुप्पी तोड़ते हुए विलियम्स ने कहा कि हम ऐसी हालत में हैं, जहां स्पेस स्टेशन पूरी तरह से मानवयुक्त है और विश्व स्तर के विज्ञान पर काम कर रहे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
सुनीता विलियम्स को उनके ही हाल पर छोड़ दिया गया? चुप्पी तोड़ बोलीं- हम ऐसी हालत में हैं जहां...

Sunita Williams News: सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच अंतरिक्ष में कई महीनों से हैं। अब अगले महीनों दोनों की वापसी के कयास लग रहे हैं। मार्च या अप्रैल में सुनीता और विल्मोर की धरती पर वापसी हो सकती है। इस बीच, ट्रंप ने बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए हाल में कहा था कि सुनीता और विल्मोर को अंतरिक्ष में उनके ही हाल पर छोड़ दिया गया। अब ट्रंप के इस बयान पर सुनीता विलियम्स की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि है कि उन्हें और विल्मोर को अंतरिक्ष में छोड़ा नहीं गया है। उन्होंने कहा, ''हम यहां ऐसे हालत में हैं, जहां हमारे पास स्पेस स्टेशन पूरी तरह से मानवयुक्त है और विश्व स्तर के विज्ञान पर काम कर रहे।''

सीबीएस न्यूज से बात करते हुए सुनीता विलियम्स ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां छोड़ दिया गया है। मुझे यह भी नहीं लगता कि मैं यहां फंस गई हूं।'' उन्होंने इंटरव्यू में आगे कहा कि हमारे पास खाना है। हमारे पास कपड़े हैं। हमारे पास घर जाने के लिए सवारी है, ताकि अगर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कुछ बुरा हो जाए तो हम उसका सामना कर सकें। सुनीता ने कहा, "हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां हमारे पास अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पूरी तरह से मानवयुक्त है और हम करदाताओं की इच्छा के अनुसार काम कर रहे हैं, विश्व स्तरीय विज्ञान पर काम रहे हैं और इसलिए मैं यहां आकर और टीम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।''

डेली मेल की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नासा विलियम्स और विल्मोर को उनके दो अंतरिक्ष स्टेशन क्रूमेट, क्रू 9 कमांडर निक हेग और कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव के साथ 19 मार्च के आसपास पृथ्वी पर वापस लाने की योजना को अंतिम रूप दे रहा है। इससे मार्च के अंत या अप्रैल की पिछली योजना की तुलना में कक्षा में उनके विस्तारित प्रवास में लगभग दो सप्ताह की कमी आएगी। यदि क्रू 10 के रूप में जाने जाने वाले स्टेशन फ्लायर के अगले सेट को एक अलग क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान में बदल दिया जाता है, तो घर की थोड़ी पहले यात्रा संभव होगी, जो मार्च के मध्य तक लॉन्च के लिए तैयार हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि स्विच की जरूरत है, क्योंकि मूल स्पेसएक्स फेरी जहाज को अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार करने का काम अपेक्षा से अधिक समय ले रहा है।

ये भी पढ़ें:समय से पहले ही धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने तय कर दी तारीख
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स ने क्लिक की ऐसी Selfie, हैरान रह गए सभी; NASA ने किया शेयर

सुनीता और विल्मोर पिछले साल जून महीने की शुरुआत में स्पेस स्टेशन गए थे। दोनों का मिशन महज हफ्तेभर के लिए था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से दोनों की वापसी के लिए देर होती रही। बाद में बोइंग स्टारलाइनर बिना किसी यात्री के ही धरती पर बुला लिया गया और सुनीता और विल्मोर वहीं रह गए। इसके बाद दोनों की वापसी की जिम्मेदारी एलन मस्क के स्पेसएक्स को मिली। फिर फरवरी में दोनों को वापस लाने का फैसला लिया गया, लेकिन बाद में अप्रैल तक टल गया। हालांकि, अब 19 मार्च के आसपास दोनों की पृथ्वी पर वापसी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें