Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Click Selfie People Shocked NASA Shares Stuck at Space

अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स ने क्लिक की ऐसी Selfie, हैरान रह गए सभी; NASA ने किया शेयर

  • Sunita Williams Selfie: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता द्वारा स्पेसवॉक के दौरान ली गई सेल्फी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसे 'द अल्टीमेट सेल्फी' करार दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 6 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स ने क्लिक की ऐसी Selfie, हैरान रह गए सभी; NASA ने किया शेयर

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके अंतरिक्ष के साथी विल्मोर बुच कई महीनों से अंतरिक्ष में ‘फंसे’ हुए हैं। दोनों जून के पहले हफ्ते में गए थे, लेकिन अंतरिक्षयान के खराब होने के चलते अब मार्च के आखिरी या अप्रैल से पहले उनकी वापसी होना संभव नहीं है। इस बीच, सुनीता विलियम्स इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमांडर का रोल निभा रही हैं और हाल ही में उन्होंने विल्मोर के साथ स्पेसवॉक भी की। यह सुनीता की नौवीं स्पेसवॉक थी। इस दौरान सुनीता ने एक सेल्फी क्लिक की, जिसने हैरान कर दिया। दरअसल, एक ही सेल्फी में एक ओर प्रशांत महासागर दिख रहा है तो दूसरी ओर स्पेस स्टेशन दिखाई दे रहा।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता द्वारा स्पेसवॉक के दौरान ली गई सेल्फी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसे 'द अल्टीमेट सेल्फी' करार दिया। एजेंसी ने लिखा, "नासा अंतरिक्ष यात्री सुनी विलियम्स ने 30 जनवरी, 2025 को यह सेल्फी ली, जब आईएसएस प्रशांत महासागर से 263 मील (423 किमी) ऊपर परिक्रमा कर रहा था। यह अनूठा फोटो सेशन विलियम्स के नौवें स्पेसवॉक के दौरान हुआ; उन्होंने और साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर ने स्टेशन के बाहर से हार्डवेयर हटाया और विश्लेषण के लिए जीवन समर्थन प्रणाली वेंट - डेस्टिनी प्रयोगशाला और क्वेस्ट एयरलॉक के पास की जगहों से सतह सामग्री के नमूने एकत्र किए।"

नासा ने बताया कि ये सैंपल्स वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करते हैं कि क्या अंतरिक्ष स्टेशन सूक्ष्मजीवों को छोड़ता है, कितने और वे कितनी दूर तक यात्रा कर सकते हैं। साथ ही, शोधकर्ताओं को यह जानने में भी मदद करते हैं कि क्या ये सूक्ष्मजीव कठोर अंतरिक्ष वातावरण में जीवित रहते हैं और प्रजनन करते हैं और वे चंद्रमा और मंगल जैसे स्थानों पर कैसा परफॉर्म कर सकते हैं। बता दें कि सुनीता विलियम्स ने अपने नौवें स्पेसवॉक के साथ ही एक महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा कुल स्पेसवॉक समय का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूर्व नासा अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन ने पहले यह रिकॉर्ड बनाया था।

नासा ने कैप्शन डिस्क्रिप्शन में क्या लिखा?

सुनीता विलियम्स की नासा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एस्ट्रोनॉट अपने स्पेस सूट में नजर आ रहीं। एजेंसी ने कैप्शन डिस्क्रिप्शन में लिखा, "अंतरिक्ष यात्री सुनी विलियम्स की भुजाएं और हाथ, और उनके हाथ में पकड़ा हुआ कैमरा, उनके स्पेससूट के हेलमेट के चमकदार छज्जे में दिखाई दे रहे हैं। आप हमारे बाईं ओर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन और अंतरिक्ष के अंधेरे के साथ-साथ प्रशांत महासागर का हिस्सा भी देख सकते हैं। विलियम्स के हेलमेट के चारों ओर देखने पर, हम उनके स्पेससूट के अन्य हिस्सों और दाईं ओर थोड़ी सी जगह देख सकते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें