Hindi Newsविदेश न्यूज़Sudan market attacked by Para military force blasts shook the city 54 death

इस देश के भरे बाजार पर पैरामिलिट्री फोर्स ने किया हमला, धमाकों से दहला शहर; 54 मौत

  • Sudan: पूर्वी अफ्रीकी देश सूडान के एक बाजार पर पैरा मिलिट्री फोर्स ने हमला कर दिया। इस हमले में वहां पर मौजूद करीब 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
इस देश के भरे बाजार पर पैरामिलिट्री फोर्स ने किया हमला, धमाकों से दहला शहर; 54 मौत

गृहयुद्ध का शिकार अफ्रीकी देश सूडान के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। ओमडुरमान शहर में एक खुले बाजार में देश की सेना के खिलाफ लड़ रहे एक अद्धसैनिक समूह ने हमला बोल दिया। इस हमले में करीब 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रायल ने बयान जारी कर कहा कि स्थानीय सबरीन मार्केट पर रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने हमला किया। फोर्सेज ने अभी तक किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं रखा है, लेकिन संस्कृति मंत्री और सूडानी सरकार के प्रवक्ता खालिद अल-अलेसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह पूरी तरफ से आतंकवाद है। इस हमले में कई महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले की वजह से बड़ी तादाद में निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। यह हमले ने इस आतंकवादी संगठन के खूनी रिकॉर्ड को बढ़ा दिया है। यह अंतरर्ष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है।

सूडान के डॉक्टर सिंडिकेट के आरएसएफ ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा आम लोगों पर किया गया यह हमला बेहद कायराना है। उन्होंने कहा कि एक गोला अल-नाव अस्पताल से कुछ मीटर दूरी पर गिया। इसमें बाजार में ज्यादातर लोगों की मौत गई। इस हमले के बाद शव यहां पर लाए गए। अधिकांश शव महिलाओं और बच्चों के ही थे।

ये भी पढ़ें:सूडान के दारफुर में अस्पताल पर हमला, 70 की मौत और 19 लोग घायल
ये भी पढ़ें:सीकर में सूडान स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, जयपुर बोलकर ले आए खाटूश्याम

पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश सूडान में संघर्ष लगभग पिछले दो सालों से जारी है। देश की सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के नेताओं के बीच बढ़ते तनाव की वजह से यह सब शुरू हुआ। इन दोनों ईकाईयों की लड़ाई से पूरे देश में तबाही मची हुई है। इस संघर्ष की वजह से अभी तक कुल28 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है।

इससे पहले भी पैरामिलिट्री फोर्स स्थानीय लोगों पर हमला कर चुकी है। कुछ दिन पहले ही दारफुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल अस्पताल पर हमला किया गया था। इस हमले में 70 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें