सीकर में सूडान स्टूडेंट्स के साथ मारपीट, जयपुर बोलकर ले आए खाटूश्याम
- दोनों युवक पिछले दो साल से जयपुर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज कराकर मेडिकल करवाया और तीन संदिग्धों को राउंड अप किया है।
राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम जी में विदेशी यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। स्थानीय बस चालकों ने सूडान के दो विदेशी यात्रियों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खाटूश्याम जी पुलिस प्रशासन हरकत में आया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पिछले दो साल से जयपुर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज कराकर मेडिकल करवाया और तीन संदिग्धों को राउंड अप किया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
निजी बस चालकों ने सूडान के दो विदेशी यात्रियों के साथ मारपीट की है। उनके नाम जलालुद्दीन और सिद्दीकी बताए जा रहे हैं। ये दिल्ली से जयपुर आने के लिए दिल्ली के धौला कुआं बस स्टैंड से एक प्राइवेट बस में बैठे थे, उन्होंने बस के कंडक्टर और ड्राइवर से जयपुर जाने के लिए कहा, तो उन्होंने हां कर दिया और कहा कि यह बस जयपुर जाएगी। इसके बाद आज सुबह बस ड्राइवर सीधा बस लेकर खाटूश्यामजी आ गया।
जब खाटूश्यामजी आकर बस रुकी, तो युवकों ने देखा कि यह जयपुर नहीं है। जब इस बारे में उन्होंने ड्राइवर से बात की, तो ड्राइवर ने युवकों से पैसे मांगे। दोनों युवकों ने पैसे देने से मना किया, तो बस में सवार ड्राइवर कंडक्टर व अन्य चार-पांच लोग युवकों को बस से बाहर ले आए और लाठियों से उनकी बेरहमी से पिटाई की। घटना के बाद आस-पास काफी भीड़ जुट गई, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी बस लेकर फरार हो गए थे।